Trending News

यूपी- पेट्रोल डीजल की कीमतों पर मिल सकती है राहत-सीएम योगी ने बुलाई बैठक

[Edited By: Vijay]

Thursday, 28th October , 2021 01:55 pm

उत्‍तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले लोगों को डीजल-पेट्रोल की महंगाई से थोड़ी राहत मिल सकती है। इस बारे में निर्णय लेने के लिए सीएम योगी ने आज शाम साढ़े पांच बजे लखनऊ स्थित अपने आवास पर एक बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में विचार-विमर्श होगा कि प्रदेश सरकार अपने स्‍तर पर कीमतों में कितनी राहत दे सकती है।

 उम्‍मीद जताई जा रही है कि बैठक के बाद राज्‍य सरकार डीजल और पेट्रोल के दामों में कुछ न कुछ कमी का ऐलान कर सकती है। इसके साथ ही सरकार प्रदेश में खाने-पीने की चीजों के दामों को भी नियंत्रित करने की कोशिश में है। पिछले कुछ दिनों से सीएम योगी टीम-9 की बैठकों में कालाबाजारी के खिलाफ कार्रवाई कर कीमतों को नियंत्रण में लाने के निर्देश जारी कर रहे हैं। अब दिवाली से पहले सरकार डीजल और पेट्रोल के दामों में कमी लाने के लिए वैट की दरों पर विचार कर रही है।

क्‍यों रोज घटती-बढ़ती हैं कीमतें

पेट्रोल-डीजल की कीमतें रोज बढ़ती-घटती हैं। इसकी वजह ये है कि पेट्रोल की कीमतों में सेंट्रल एक्साइज और राज्यों के टैक्स का 60 प्रतिशत हिस्सा शामिल होता है। वहीं डीजल की कीमतों का 54 प्रतिशत हिस्सा यह होता है। पेट्रोल पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी 32 रुपये 90 पैसे होती है जबकि डीजल पर यह 31 रुपये 80 पैसे होती है। पेट्रोल-डीजल की कीमतों को रोज बेंचमार्क अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल की कीमतों और फॉरेन एक्सचेंज रेट के आधार पर तय किया जाता है। योगी सरकार राज्‍यों के टैक्‍स के हिस्‍से को कम करके आम लोगों को राहत दे सकती है।

एसएमएस से जान सकते हैं आज के रेट

डीजल-पेट्रोल की कीमतों की जानकारी अब आप एसएमएस के जरिए भी ले सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल के उपभोक्‍ताओं को RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 पर, बीपीसीएल के ग्राहकों को RSP लिखकर 9223112222 पर और एचपीसीएल के ग्राहकों को RSP लिखकर 92222201122 नंबर पर भेजना होगा।

इसके पहले, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खाने-पीने की बढ़ती कीमतों को देखते हुए काला बाजारी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

प्रदेश सरकार पेट्रोल-डीजल की दरों में कमी करने के लिए वैट कम करने पर विचार कर रही है।

 

Latest News

World News