Trending News

स्कूल चलो अभियान को लेकर प्रशासन सख्त

[Edited By: Arshi]

Monday, 23rd May , 2022 11:26 am

लखनऊ, कानपुर समेत कई प्रमुख जिलों में भी 90 फीसदी से कम नामांकन हुआ है. शासन स्तर पर नामांकनों की समीक्षा के बाद बेसिक शिक्षा निदेशक ने फिसड्डी 28 जिलों से जवाब-तलब किया है.

स्कूल चलो अभियान के तहत परिषदीय विद्यालयों में नए बच्चों का नामांकन कराने में कई जिले पिछड़ गए हैं. इनमें सबसे पीछे महोबा है, यहां 56.52 प्रतिशत ही लक्ष्य पूरा हुआ है.

अन्य पिछड़े जिलों में दूसरे से नौवें नंबर तक यानी गोरखपुर, आगरा, बागपत, सोनभद्र, ललितपुर, औरैया, मथुरा व मैनपुरी जिले ऐसे हैं जहां नामांकन 75 फीसदी तक नहीं हो सका है.

लखनऊ, कानपुर समेत कई प्रमुख जिलों में भी 90 फीसदी से कम नामांकन हुआ है.शासन स्तर पर नामांकनों की समीक्षा के बाद बेसिक शिक्षा निदेशक ने फिसड्डी 28 जिलों से जवाब-तलब किया है. उन्होंने सभी जिलों को हरहाल में लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं. इस संबंध में सभी बीएसए को पत्र भेजा गया है.

महोबा 56.52, गोरखपुर 64.26, आगरा 68.83, बागपत 69.45, सोनभद्र 70.99, ललितपुर 71.79, औरैया 71.96, मथुरा 72.76, मैनपुरी 73.66, बस्ती 75.40, एटा 75.73, मऊ 78.17, आजमगढ़ 78.65, सहारनपुर 79.43, सुल्तानपुर 79.90, गोंडा 80.06, श्रावस्ती 83.03, गाजियाबाद 83.34, संभल 84.22, फर्रुखाबाद 85.01, लखनऊ 85.39, कानपुर नगर 87.07, कन्नौज 87.83, सीतापुर 88.22, खीरी 88.63, कुशीनगर 88.64, बलरामपुर 88.84 और अयोध्या 89.56.

शासन व बेसिक शिक्षा विभाग ने समीक्षा कर जब तक इन जिलों को बकाया लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए, तब तक गर्मी की छुट्टियां शुरू हो गईं. अधिकारियों के अनुसार एक-दो दिन के समय में कुछ जिलों ने अपने यहां नामांकन बढ़ाया भी है, लेकिन ज्यादातर जिलों की स्थिति ठीक नहीं हुई. ऐसे में अब जुलाई में स्कूल खुलने पर लक्ष्य पूरा करने की कोशिश होगी.

Latest News

World News