कानपुर बिजली आपूर्ति कंपनी (केसको) बिजली कार्यालय में एक कुर्सी पर बैठकर बीयर पीते हुए एक सहायक अभियंता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
मामले की सूचना पर केईएससीओ के प्रबंध निदेशक अनिल ढींगरा ने सहायक अभियंता को निलंबित कर वीडियो की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन किया।
कानपुर के लोग बिजली संकट से रोते रहो, केस्को के इंजीनियर साहब अभी व्यस्त हैं । एयर कंडीशन केस्को आफिस में अपनी सीट पर बैठकर किंग फिशर स्ट्रांग बियर के साथ गर्मी भगाने में मस्त हैं। pic.twitter.com/wf3uP6UDYQ
— Vishnu Tiwari (@vishnutiwariKNP) May 22, 2022
घटना केएससीओ के जरीब चौकी कार्यालय की है जहां इंजीनियर को प्रधान कार्यालय में बैठकर आराम से बीयर पीते देखा गया. वीडियो में दिख रहे व्यक्ति की पहचान तुषार कांत के रूप में हुई है।
बिजली कंपनी के कर्मचारियों का यह पहला वीडियो नहीं है जो वायरल हुआ है। KESCo के कई कर्मचारियों के ऐसे ही वीडियो वायरल हुए थे जिसमें वे ऑफिस के अंदर बैठकर आराम से शराब पी रहे थे।
पिछले साल गोविंद नगर स्थित दक्षिणांचल विद्युत वितरण प्रखंड के मुख्य कार्यालय के परीक्षा विभाग में कार्यरत चपरासी रजिया खान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की गई थी.