Trending News

केसको अधिकारी का शराब पीते वीडियो वायरल

[Edited By: Arshi]

Monday, 23rd May , 2022 01:00 pm

कानपुर बिजली आपूर्ति कंपनी (केसको) बिजली कार्यालय में एक कुर्सी पर बैठकर बीयर पीते हुए एक सहायक अभियंता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

मामले की सूचना पर केईएससीओ के प्रबंध निदेशक अनिल ढींगरा ने सहायक अभियंता को निलंबित कर वीडियो की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन किया।

घटना केएससीओ के जरीब चौकी कार्यालय की है जहां इंजीनियर को प्रधान कार्यालय में बैठकर आराम से बीयर पीते देखा गया. वीडियो में दिख रहे व्यक्ति की पहचान तुषार कांत के रूप में हुई है।


बिजली कंपनी के कर्मचारियों का यह पहला वीडियो नहीं है जो वायरल हुआ है। KESCo के कई कर्मचारियों के ऐसे ही वीडियो वायरल हुए थे जिसमें वे ऑफिस के अंदर बैठकर आराम से शराब पी रहे थे।

पिछले साल गोविंद नगर स्थित दक्षिणांचल विद्युत वितरण प्रखंड के मुख्य कार्यालय के परीक्षा विभाग में कार्यरत चपरासी रजिया खान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की गई थी.

Latest News

World News