Trending News

यूपी के राज्यकर्मचारियो और पेंशनरों के लिये खुशखबरी की खबर दी प्रदेश सरकार ने

[Edited By: Vijay]

Wednesday, 20th April , 2022 03:19 pm

उत्तर प्रदेश के लाखों कर्मचारियों व पेंशनरों को तीन प्रतिशत बढ़ा महंगाई भत्ता व महंगाई राहत अप्रैल के वेतन के साथ मई में देने का प्रस्ताव है। बढ़ा डीए लागू होने से महंगाई भत्ता 31 से बढ़कर 34 प्रतिशत हो जाएगा।

केंद्र जनवरी से अपने कर्मचारियों के वेतन में तीन फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ा चुका है। प्रदेश के 16 लाख से अधिक कर्मचारी व 11 लाख से अधिक पेंशनर बढ़ा डीए मिलने का इंतजार कर रहे हैं।

सूत्रों ने बताया कि वित्त विभाग ने जनवरी से 3 फीसदी बढ़े डीए की स्वीकृति का प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। इसमें जनवरी से मार्च तक का डीए एरियर के रूप में जबकि अप्रैल के वेतन के साथ मई में नकद भुगतान का प्रस्ताव किया है।

वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की स्वीकृति के बाद बढ़े डीए के भुगतान पर फैसला हो सकेगा।

Latest News

World News