Trending News

राष्ट्रपति के खिलाफ अधीर रंजन के बयान पर बवाल

[Edited By: Rajendra]

Thursday, 28th July , 2022 12:57 pm

कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी की ओर से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपत्नी कहकर संबोधित किए जाने वाले बयान पर विवाद खड़ा हो गया है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने करारा हमला किया है. इस बीच राष्ट्रपति पर को लेकर की गई टिप्पणी पर अधीर रंजन ने सफाई पेश की है. उन्होंने कहा है, दो दिन से जब हम विजय चौक के तरफ जा रहे थे. हमसे पूछा जा रहा था कि आप कहा जा रहे हैं. हम उनसे कह रहे थे कि हम राष्ट्रपति भवन जाना चाहते हैं और राष्ट्रपति से मिलना चाहते हैं. कल मुझसे गलती से ये (राष्ट्रपत्नी) शब्द निकला था. मैं जानता हूं कि भारत की राष्ट्रपति चाहे कोई भी हो वे हमारे लिए राष्ट्रपति ही हैं. ये शब्द बस एक बार निकला है. ये चूक हुई है. लेकिन सत्ताधारी पार्टी के कुछ लोग राई का पहाड़ बना रहे हैं. एक बार निकल गया तो अब क्या करें? मुझे फांसी पर लटका दो.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन की अशोभनीय टिप्पणी के खिलाफ आज भाजपा नेताओं ने लोकसभा में सोनिया गांधी से माफी की मांग की. भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने कहा कि सोनिया गांधी, आपने द्रौपदी मुर्मू के अपमान को मंजूरी दी. सोनिया जी ने सर्वाेच्च संवैधानिक पद पर महिला के अपमान को मंजूरी दी.
केंद्रीय मंत्री व बीजेपी की नेता स्मृति ईरानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अधीर रंजन चौधरी को आड़े हाथ लिया है. उन्होंने कहा, द्रौपदी मुर्मू जी की जब से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में घोषणा हुई है, तबसे लेकर द्रौपदी मुर्मू कांग्रेस पार्टी की घृणा और उपहास का केंद्र बनी हुई हैं. उम्मीदवार के रूप में कांग्रेस पार्टी ने द्रौपदी मुर्मू जी को कठपुतली कहा, अशुभ और अमंगल का प्रतीक कहा.
उन्होंने कहा, एक ऐतिहासिक चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस आज भी इस बात को स्वीकार नहीं कर पा रही है कि एक आदिवासी गरीब महिला देश के सर्वाेच्च संवैधानिक पद को सुशोभित कर रही है. सोनिया गांधी जी द्वारा नियुक्त नेता सदन अधीर रंजन जी ने द्रौपदी मुर्मू जी को राष्ट्र की पत्नी के रुप में संबोधित किया. ये जानते हुए भी कि ये संबोधन भारत के हर मूल्य, हर संस्कार के विरुद्ध है. ये संबोधन उस सर्वाेच्च संवैधानिक पद की गरिमा के खिलाफ है, तब भी कांग्रेस के इस पुरुष नेता ने ये घृणित कार्य किया.
वहीं कांग्रेस की हास्यास्पद स्थिति तब बन गई जब सोनिया गांधी ने कह दिया कि चौधरी ने माफी मांग ली है. उधर, अधीर रंजन चौधरी ने इससे साफ इनकार कर दिया और कहा कि उन्होंने गलती से राष्ट्रपति को लेकर विवादित शब्द कह दिए थे. सोनिया गांधी ने मामले में विचार के लिए कांग्रेस संसदीय दल के दफ्तर में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाई है. पार्टी नेता मल्लिकार्जुन खड़गे व अधीर रंजन चौधरी को भी इसमें बुलाया गया है.
लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने स्पीकर ओम बिड़ला से आग्रह किया है कि वह उन्हें सदन में स्पष्टीकरण देने का अवसर दें. इस बारे में उन्होंने स्पीकर को पत्र लिखा है. चौधरी उन पर लगे आरोप को लेकर अपना पक्ष रखना चाहते हैं.

Latest News

World News