Trending News

एक घंटे में शुरू हो सकती है रेल सेवा, बशर्ते पंजाब सरकार खाली कराए ट्रैक- पीयूष गोयल

[Edited By: Rajendra]

Thursday, 5th November , 2020 05:27 pm

केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने दावा किया है कि अगर पंजाब सरकार आंदोलित किसानों से रेलवे ट्रैक को खाली करवा ले, साथ ही रेल सुरक्षा सुनिश्चित करे, तो एक घंटे के भीतर पंजाब में रेल सेवा शुरू हो सकती है. पीयूष गोयल ने यह बात पंजाब में ठप्प पड़ी रेल सेवा को शरू करने को लेकर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, भारतीय जनता पार्टी के महासचिव तुरूण चुग समेत बीजेपी के पंजाब के सांसदो के साथ बैठक के दौरान बताई है. बैठक के बाद तरुण चुग ने कहा कि रेलवे अपनी रेल सेवा शुरू करने को तैयार है. पंजाब सरकार जल्द से जल्द ट्रैक को खाली कराए.

तरूण चुग ने कहा कि आने वाले दिनों में त्योहार हैं. ऐसे में लोग एक स्थान से दूसरे स्थान तक अपने संबंधियों के यहां जाते हैं. इसके साथ जाड़े का मौसम शरू होने वाला है. पंजाब के कई शहरों में जाड़े के कपड़ों का उत्पादन हो चुका है, लेकिन वो एक स्थान से दूसरे स्थान तक शिफ्ट नहीं हो रहा है.

रेल मंत्री के साथ बैठक में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि पंजाब के बॉर्डर इलाके में सेना का काफी जमावड़ा है. इन जगहों पर सेना की जरूरत का सामान रेलवे के माध्यम से पहुंचाया जाता है. ऐसे में जरूरत इस बात की है कि रेल सेवा को जल्द से जल्द बहाल किया जाए. उन्होंने कहा कि किसानों के नाम पर पंजाब के मुख्यमंत्री राजनीति कर रहे हैं.

वहीं पंजाब कांग्रेस के डेलीगेशन ने भी रेल मंत्री पीयूष गोयल से मिलकर मामले को जल्द से जल्द खत्म करने को कहा है. राज्य सभा सांसद प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि रेल सेवा ठप्प होने की वजह से पंजाब में बिजली उत्पादन ठप्प हो सकता है. उन्होंने कहा कि कोयला नहीं मिलने की वजह से पंजाब में बिजली उत्पादन पर बुरा असर पड़ने वाला है.

दरअसल संसद में कृषि संबंधित बिलों के पास होने के बाद से ही पंजाब में किसान आंदोलित हैं. किसानों ने पंजाब के कई इलाकों में रेलवे ट्रैक को जाम कर रखा है. इसकी वजह से पंजाब में रेल सेवा ठप्प है.

रेलवे के मुताबिक, इस साल अक्टूबर के महीने से किसान रेलवे ट्रैक पर बैठकर अपना आंदोलन कर रहे हैं. इसकी वजह से रेलवे को अब तक 1200 करोड़ का नुकसान हो चुका है. रेलवे ने 2225 मालगाड़ी को रद्द किया है. पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन पर भी बहुत बुरा असर हुआ है. रेलवे की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, 585 ट्रेने कैंसिल हुई हैं, जबकि 85 ट्रेनों का रूट बदला गया है.

Latest News

World News