Trending News

उत्तर प्रदेश में रविवार को लॉकडाउन का एलान

[Edited By: Aviral Gupta]

Friday, 16th April , 2021 01:23 pm



लखनऊ । कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। उत्तर प्रदेश में रविवार को लॉकडाउन का एलान किया गया गया है। इसके साथ ही मास्क नहीं लगाने पर पहली बार एक हजार का जुर्माना और दूसरी बार में दस हजार का जुर्माना भरना होगा । आपको बता दे कि पूरे उत्तर प्रदेश में रविवार को वीकएन्ड लॉक डाउन लगाया गया हैं । कोविड प्रबंधन के संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सभी मंडलायुक्तों, जिलाधिकारियों, सीएमओ और टीम-11 के सदस्यों साथ समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। प्रदेश के सभी ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में रविवार को साप्ताहिक बन्दी होगी। इस अवधि में केवल स्वच्छता, सैनिटाइजेशन और आपातकालीन सेवाओं ही संचालित होंगी। इस संबंध में आवश्यक जागरूकता कार्य भी किए जाएं । साथ ही आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी बाज़ार दफ़्तर बंद रहेंगे ।
उन्होने कहां कि कानपुर, प्रयागराज , वाराणसी जैसे अधिक संक्रमण दर वाले सभी 10 जिलों में व्यवस्था और सुदृढ़ करने की आवश्यकता है। स्थानीय जरूरतों के अनुसार नए कोविड हॉस्पिटल बनाए जाएं , बेड्स बढ़ाये जाएं , निजी हॉस्पिटल को कोविड हॉस्पिटल के रूप में परिवर्तित किया जाए। साथ ही प्रयागराज में अविलंब यूनाइटेड मेडिकल कॉलेज को डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल के रूप में परिवर्तित किया जाए। 108 की आधी एम्बुलेंस केवल कोविड मरीजों के उपयोगार्थ रखीं जाएं । इस कार्य में कतई देरी न हो । होम आइसोलेशन के मरीजों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाए। एम्बुलेंस का रिस्पॉन्स टाइम कम से कम हो। ऑक्सीजन और अन्य चिकित्सकीय जरूरतों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए । किसी प्रकार की जरूरत होने पर तत्काल शासन को अवगत कराएं।

Latest News

World News