Trending News

राहुल में योग्यता की कमी बराक ने किया किताब में जिक्र तो BJP ने ली चुटकी,कांग्रेस नाराज

[Edited By: Rajendra]

Friday, 13th November , 2020 01:27 pm

अभी हाल ही में अमेरिका और बिहार में चुनाव हुए है। चुनावी चर्चा को लेकर अमेरिका और भारत में चर्चा तेज है। इस बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर एक किताब में जिक्र किया है। जिसके बाद भारत में कांग्रेस समर्थकों ने नाराजगी जताई है। दरअसल बराक ओबामा ने अपने संस्मरण 'ए प्रॉमिस्ड लैंड' में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बारे में भी टिप्पणी की है। जिसमें राहुल के बारे में उन्होंने कहा कि वे एक ऐसे छात्र है जिनमें अपने विषय को लेकर योग्यता और जूनून की काफी कमी है।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी आत्मकथा 'ए प्रॉमिस्ड लैंड' में कांगेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का जिक्र किया है। अपनी किताब में उन्होंने कांग्रेस नेता को नर्वस और कम योग्यता वाला बताया है। इसने भाजपा नेताओं को राहुल गांधी पर चुटकी लेने का मौका दे दिया है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का कहना है कि राहुल की जैसे ही देश में बेइज्जती कम होने लगती है वो विदेश से करवा लेते हैं। वहीं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी उनपर तंज कसा है।

संबित पात्रा ने वायनाड से सांसद पर तंज कसते हुए कहा, 'नर्वस और कम गुणवत्ता वाला। बोलो कौन?' भाजपा सांसद गिरिराज सिंह ने कहा, 'राहुल गांधी की जैसे ही देश में बेइज्जती कम होने लगती है, विदेश से बेइज्जती करवा लेते हैं।'
 
अपनी किताब में बराक ओबामा ने राहुल को लेकर क्या कहा है
बराक ने लिखा, ‘राहुल गांधी एक ऐसे छात्र हैं जिन्होंने कोर्सवर्क तो किया है और शिक्षक को प्रभावित करने के लिए उत्सुक भी रहे लेकिन इस विषय में महारत हासिल करने के लिए या तो योग्यता नहीं है या जुनून की कमी है।’ अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ने राहुल गांधी को ‘नर्वस और कम गुणवत्ता वाला’ भी बताया है।

अपनी आत्मकथा में ओबामा ने राहुल का जिक्र करते हुए लिखा, 'उनमें एक ऐसे 'घबराए हुए और अनगढ़' छात्र के गुण हैं जिसने अपना पूरा पाठ्यक्रम पूरा कर लिया है और वह अपने शिक्षक को प्रभावित करने की चाहत रखता है लेकिन उसमें 'विषय में महारत हासिल' करने की योग्यता या फिर जूनून की कमी है।'

अमेरिका के पहले अफ्रीकी-अमेरिकी राष्ट्रपति ने किताब में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का भी जिक्र किया है। समीक्षा में कहा गया है, 'हमें चार्ली क्रिस्ट और रहम एमैनुएल जैसे पुरुषों के हैंडसम होने के बारे में बताया जाता है लेकिन महिलाओं के सौंदर्य के बारे में नहीं। सिर्फ एक या दो उदाहरण ही अपवाद हैं जैसे सोनिया गांधी।'

Latest News

World News