नई दिल्ली- गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में प्रदर्शनकारी किसानों ने ट्रैक्टर रैली के नाम पर जमकर हुड़दंग मचाया और हिंसा को अंजाम दिया। इसी बीच हरियाणा के किसान नेता और भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी का वीडियो सामने आया है। जिसमें वह 26 जनवरी में ट्रैक्टर रैली के दौरान किसानों को भड़काने की कोशिश कर रहे है। वीडियो वायरल होने के बाद अब गुरनाम सिंह चढ़ूनी अब मुश्किलों में घिर गए है। लेकिन सवाल उठता है कि क्या यह पूरी हिंसा किसानों का आक्रोश था या फिर एक फिर सोची समझी साजिश?।
वायरल वीडियो में गुरनाम सिंह चढ़ूनी कहते है कि सरकार खाली मीटिंग देने के लिए बुलाते है सरकार कुछ मानने के लिए तैयार नहीं है और सरकार जिद्द पर अड़ गई है हम सरकार को चेतावनी दे रहे है और पूरे किसानों से कह रहे है 26 तारीख को अपनी पूरी तैयारी के साथ ट्रैक्टरों के साथ आ जाए। जबरदस्ती उनके बैरिकेड तोड़ के दिल्ली में घुसेंगे और सरकार लाठी मारे जो करना है उनको करें लेकिन 26 तारीख को फाइनल मैच होगा और उस दिन जो भी होगा वह सरकार की जिम्मेदारी होगी।