[Edited By: Vijay]
Friday, 22nd October , 2021 01:04 pmउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अति विशिष्ट अतिथि गृह ‘नैमिषारण्य’ का लोकार्पण करते हुए कहा कि लखनऊ में अति विशिष्ट अतिथि गृह ‘नैमिषारण्य’ के आज उद्घाटन कार्यक्रम के अवसर पर मैं इस विशिष्ट उपहार के लिए हृदय से बधाई देता हूं। तमाम सुविधाओं से सुसज्जित यह अतिथि गृह के लिए उपलब्धि है। उत्तर प्रदेश, देश की आध्यात्मिक ऊर्जा का केन्द्र बिंदु है
लखनऊ में ₹60.42 करोड़ की लागत से निर्मित अति विशिष्ट अतिथि गृह 'नैमिषारण्य' (बटलर पैलेस) का लोकार्पण... https://t.co/xFg7VHD6Gg
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 21, 2021
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत की सनातन परंपरा को लिपिबद्ध करने और पुराणों के वाचन का कार्य जिस पवित्र तीर्थ में हुआ था, वह नैमिषारण्य है। इस अतिथि गृह का नामकरण ‘नैमिषारण्य’ के नाम पर किया गया है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत दिल्ली, कोलकाता व मुंबई