[Edited By: Admin]
Thursday, 24th October , 2019 03:44 pmदेश के 17 राज्यों की 52 सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणामों में भी भाजपा को झटका लगा है. उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटें हैं तो बिहार की 5 विधानसभा और एक लोकसभा सीट के साथ-साथ मध्य प्रदेश की एक और राजस्थान की दो विधानसभा सीटों के परिणाम घोषित हो रहे हैं.
यूपी की 11 सीटों में से 10 सीटों पर जो विधायक जीते थे वह इस साल हुए लोकसभा चुनाव में सासंद बन गये लिहाजा उन्हें अपने विधायक पद से इस्तीफा देना पड़ा था जबकि घोसी सीट पर जीते भाजपा के फागू चौहान ने बिहार का राज्यपाल बनाए जाने पर विधायक पद छोड़ दिया था. जानकारों का कहना है कि चूंकि इस बार के उपचुनाव में इन 11 सीटों पर मतदान अपेक्षाकृत कम हुआ है इसलिए जीत-हार का अंतर भी बहुत कम फासले का होगा.
यहां देखें उत्तर प्रदेश की स्थिति.....
इगलास सीट पर भाजपा के राजकुमार राजकुमार सहयोगी जीते। उन्होंने बसपा के अभय कुमार बंटी को 25759 वोटों से हराया।
कानपुर में भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र मैथानी जीते
...................................................LIve