कानपुर। भाजपा विधानसभा चुनाव के प्रदेश सहप्रभारी अनुराग ठाकुर गुरुवार को बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में शिरकत करेंगे। इस सम्मेलन के जरिए बूथ अध्यक्षों की कार्ययोजना की जानकारी लेने के साथ ही उनमें कमल खिलाने का जोश भी भरेंगे
महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र के डिफेंस कालोनी में आयोजित बूथ अध्यक्ष सम्मेलन का आयोजन गुरुवार को दोपहर बाद होगा। इस सम्मेलन में जिला इकाई के अलावा 1188 बूथ अध्यक्ष हिस्सा लेंगे। इन सभी से कहा गया है कि वे लोग अपनी-अपनी कार्ययोजना लेकर सम्मेलन में पहुंचे। कैबिनेट मंत्री सतीश महाना के मीडिया प्रभारी बीडी राय ने बताया कि अनुराग ठाकुर ग्रुप में बूथ अध्यक्षों से बात करेंगे ताकि उनकी चुनाव तैयारियों की पहले जानकारी ली जाए। इसके बाद कोई कमी दिखे या फिर जनता से कनेक्टिविटी में कोई कमी है तो उसे दूर करा लिया जाए। बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को लेकर तैयारियां दो दिन पहले से ही शुरू हो गई थी। इसकी वजह यह है कि अनुराग ठाकुर का शहर आगमन पहले बुधवार को प्रस्तावित था पर बाद में यह प्रोग्राम निरस्त हो गया था।