Trending News

सीएम योगी का 'मिशन रोजगार', माध्यमिक स्कूलों के 436 शिक्षकों को देंगे नियुक्ति पत्र

[Edited By: Punit tiwari]

Tuesday, 19th January , 2021 12:24 pm

लखनऊ- यूपी में मिशन रोजगार के तहत योगी सरकार लगातार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करा रही है। इसी मिशन के तहत आज भी युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। आज माध्यमिक स्कूलों के 436 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ खुद माध्यमिक विद्यालयों के 298 प्रवक्ताओं और 138 सहायक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटेंगे। यूपी सरकार के मिशन रोजगार के तहत सीएम योगी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। इस मौके पर सूबे के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और राज्य मंत्री गुलाब देवी मौजूद रहेंगी।

सीएम योगी के पांच कालिदास मार्ग (मुख्यमंत्री आवास) पर ये कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। नियुक्ति पत्र ऑनलाइन वितरित किए जाएंगे। बता दें कि ये कार्यक्रम दोपहर मुख्यमंत्री आवास पर होगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए नवनियुक्त अध्यापकों से संवाद भी करेंगे.

बता दें यूपी सरकार ने युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए मिशन रोजगार की शुरुआत की थी। इस मिशन की शुरुआत 5 दिसंबर को हुई थी। योगी सरकार ने इस अभियान के तहत 50 लाख युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्‍य तय किया है।

Latest News

World News