Trending News

कानपुर-डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का दो दिवसीय दौरा, करोड़ों की दी सौगात

[Edited By: Punit tiwari]

Thursday, 24th December , 2020 07:00 pm

कानपुर:उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार को विकास कार्यों का तोहफा दिया। इस दौरान डिप्टी सीएम ने  54 सड़कों का लोकार्पण और 27 का शिलान्यास किया। इन सड़कों की लंबाई 174 किलोमीटर है।  उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार को दो बजे सर्किट हाउस पहुंचें। जिसके बाद उन्होंने विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया। जिसके बाद उप मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने सर्किट हाउस का नाम बदल कर अटल हाउस कर दिया

बता दें कानपुर आ रहे उप मुख्यमंत्री दो दिन प्रवास करेंगे। 25 दिसंबर को वे सरस्वती बीएड महाविद्यालय रूमा में आयोजित किसान सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। यहां किसानों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण लाइव दिखाया जाएगा।

शुक्रवार को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर आयोजित किसान सम्मेलन को सुबह 11 बजे संबोधित करेंगे। 12 बजे से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण किसान सुनेंगे। एक बजे उप मुख्यमंत्री लखनऊ के लिए रवाना होंगे। इसके साथ ही 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर नगर में 200 जवानों के लिए बैरक के निर्माण का शिलान्यास किया जाएगा। 23 करोड़ रुपये से बनीं सड़कों का लोकार्पण होगा। 27.29 करोड़ की 27 सड़कों का पीडब्ल्यूडी निर्माण कराएगा।

Latest News

World News