Trending News

झूठ के फूल की मिल गयी जड़ – अखिलेश यादव का शायराना ट्वीट

[Edited By: Vijay]

Monday, 27th December , 2021 01:22 pm

उत्तर प्रदेश की राजनीति इन दिनों छापेमारी से सियासत गरमाई हुई है. पहले समाजवादी पार्टी के नेताओं के घर आयकर विभाग के छापे और फिर इत्र कारोबारी पीयूष जैन के यहां छापेमारी. इन छापेमारी को लेकर बीजेपी और समाजवादी पार्टी आमने-सामने आ गई है. इसी बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ... ने बीजेपी पर तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि झूठ के फूल की जड़ मिल गई है.

अखिलेश यादव ने देर रात ट्वीट कर बीजेपी को झूठ का फूल बताया. उन्होंने लिखा कि झूठ के फूल के जड़ मिल गई है. ये भाजपा के गिरते स्तर का शिखर है

दरअसल, बीते हफ्ते आयकर विभाग ने शिखर पान मसाला ग्रुप और इत्र कारोबारी पीयूष जैन के ठिकानों पर छापेमारी की. दोनों के ठिकानों से करोड़ों रुपये की नकदी बरामद हुई है. पीयूष जैन के यहां से तो 257 करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी और ज्वैलरी मिली है. पहले बीजेपी ने पीयूष जैन के यहां पड़े छापे की तस्वीरों को शेयर करते हुये कारोबारी से समाजवादी पार्टी का कनेक्शन जोड़ा.

दरअसल, सपा के MLC पुष्पराज जैन (पंपी) को लेकर इस तरह की जानकारी आईं, जिसके बाद पुष्पराज ने खुद सफाई दी और बताया कि उनका पीयूष जैन से कोई वास्ता नहीं है. वहीं, सपा नेता मनीष जगन अग्रवाल ने कहा था कि शिखर पान मसाला ग्रुप और पीयूष जैन के घर से बरामद नकदी, नोटबंदी की विफलता की कहानी बयां कर रही है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा था कि ये दोनों कारोबारी बीजेपी को चंदा देते थे. बीजेपी ने इस बार ज्यादा चुनावी चंदा मांगा और इन्होंने मना किया तो बीजेपी सरकार ने रेड डालकर पैसा पकड़वाया

अखिलेश यादव का सवाल उनके नेताओँ के घर पर पड़े छापे की टाइमिंग को लेकर है. उन्होंने कहा कि अधिकारियों के पास जानकारी थी तो चुनाव से ऐन पहले ही छापा क्यों मारा. बीजेपी की ओर से राज्य के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने अखिलेश यादव को जवाब दिया. डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि हम राजनीतिक उद्देश्य से काम नहीं करते. यूपी में विरोधियों पर केंद्रीय एजेंसी की छापेमारी के बाद बीजेपी सवालों में हैं. लेकिन बीजेपी से नाराज चल रही सहयोगी निषाद पार्टी ने भी छापेमारी की कार्रवाई का समर्थन किया है. संजय निषाद ने कहा, ‘’मैं आईटी के छापों का समर्थन करता हूं. भ्रष्टाचारी लोगों पर कार्रवाई का मैं समर्थन करता हूं. ऐसी कार्रवाई पर निषाद पार्टी सरकार का समर्थन करती है.’’

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी जीत रही है- सपा सांसद

लेकिन समाजवादी पार्टी कह रही है कि चुनाव से पहले छापेमारी का ऐसा ही काम पश्चिम बंगाल में भी हुआ था. बंगाल में टीएमसी जीत गई थी. यूपी में समाजवादी पार्टी भी जीत जाएगी. एसपी सांसद एस टी हसन ने कहा, ‘’इस से चुनाव में समाजवादी पार्टी को फायदा होगा, क्यूंकि जब भी ज़ुल्म होता है तो लोग ज़ालिम के खिलाफ़ ही होते हैं. यही काम भाजपा ने पश्चिम बंगाल में किया था और नतीजा विपरीत हुआ यहां उत्तर प्रदेश में भी समाजवादी पार्टी जीत रही है.’’

Latest News

World News