लखनऊ-उत्तर प्रदेश के तीन जिलों के एसपी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। जिसके बाद उनकी जगह 3 आईपीएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। बता दें उन्नाव, कासगंज और सोनभद्र तीन जिलों के कप्तान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद योगी सरकार ने इनकी जिम्मेदारी अलग-अलग अधिकारियों को सौंपी है।
आईपीएस आशीष तिवारी को लखनऊ के सेनानायक एसएसएफ लखनऊ के पद के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक उन्नाव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। पुलिस अधीक्षक उन्नाव के ठीक होने तक ये प्रभार दिया गया है। आईपीएस कुंवर अनुपम सिंह लखनऊ को पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ के पद के साथ पुलिस अधीक्षक कासगंज का अतिरिक्त प्रभार पुलिस अधीक्षक के स्वस्थ होने तक दिया गया है।
आईपीएस सुधा सिंह प्रयागराज को सेनानायक 4वीं वाहिनी पीएसी प्रयागराज के पद के साथ ही उनको पुलिस अधीक्षक सोनभद्र का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। ये प्रभार पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के स्वस्थ होने तक दिया गया है।