Trending News

जेएनयू आंदोलनकारियों के समर्थन में शिवसेना, प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्विटर पर लिखी ये बातें...

[Edited By: Admin]

Wednesday, 20th November , 2019 03:30 pm

दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में हॉस्टल की फीस बढ़ोत्तरी को लेकर आंदोलनकारियों के समर्थन में शिव सेना आ गई है. शिवसेना ने इस मामले पर सरकार को घेरा है. शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने जेएनयू प्रदर्शन को लेकर ट्वीट किया, ‘जेएनयू छात्रों का विरोध करना किसी भी लोकतंत्र में सही है, जबतक कि ये शांतिपूर्ण तरीके से हो. फीस बढ़ोतरी पर? ये सही है या गलत इसपर बहस हो सकती है.’ प्रियंका ने लिखा, ‘दिल्ली पुलिस के द्वारा छात्रों के प्रदर्शन को रोकने के लिए लाठीचार्ज करना, इस बात का संकेत है कि व्यवस्था किसी तरह के विरोध को संभालने में असमर्थ है.’

प्रदर्शन के बाद जेएनयू छात्र बुधवार को एचआरडी मिनिस्ट्री द्वारा बनाई गई विशेष कमेटी से मुलाकात कर रहे हैं. छात्रों की समस्या सुनने के लिए मंत्रालय ने कमेटी बनाई थी. इस दौरान छात्र फिर एक बार सरकार से बढ़ाई हुई फीस को वापस लेने को कह सकते हैं.

मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में छात्रों ने जेएनयू के वाइस चांसलर के इस्तीफे की मांग की थी, क्योंकि पिछले करीब एक महीने से उन्होंने छात्रों की बात नहीं सुनी है.

Latest News

World News