Trending News

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव हुए कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया होम क्वारंटाइन

[Edited By: Admin]

Wednesday, 14th April , 2021 10:50 am

लखनऊ-समाजवादी पार्टी सुप्रीमो और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। उन्होंने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी है। अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, मैंने खुद को आईसोलेट कर लिया है और घर पर ही उपचार हो रहा है।


उन्होंने आगे जानकारी देते हुए लिखा कि, पिछले दिनों जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं, उनसे निवेदन है कि वे सभी जांच करा लें। अखिलेश यादव ने संपर्क में आए सभी लोगों से आइसोलेशन में रहने की विनती भी की।

बता दें, कुछ दिन पहले अखिलेश यादव उत्तराखंड गए थे। हरिद्वार में उन्होंने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि से मुलाकात की थी। दोनों की मुलाकात के बाद नरेंद्र गिरि कोरोना संक्रमित पाए गए थे। फिलहाल बताया जा रहा है कि नरेंद्र गिरि की हालत सही नहीं है। वे ऋषिकेश के AIIMS में भर्ती हैं।

वहीं, योगी सरकार में नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन भी कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। बता दें कि, उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण से हालात बेहद खराब होते जा रहे हैं। मंगलवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 18,021 मामले सामने आए हैं,

Latest News

World News