पटना-चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को जमानत मिल गई है। चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता आरजेडी सुप्रामो को झारखंड हाई कोर्ट ने सशर्त जमानत दी है। दुमका कोषागर से अवैध निकासी के मामले में उनको जमानत मिल गई है। हालांकि, लालू यादव को जेल से बाहर आने में अभी 1-2 दिनों का वक्त लग सकता है। कोविड संक्रमण के नियम के चलते उन्हें जेल से निकलने में कुछ देरी हो सकती है। बेल बांड भरने के बाद जेल से बाहर आने की प्रक्रिया शुरू होगी।
पहले इस मामले पर नौ अप्रैल को सुनवाई होनी थी, लेकिन सीबीआई ने अपना जवाब दाखिल करने के लिए कोर्ट से समय मांगा था, जिसके चलते 16 अप्रैल की तारीख सूचीबद्ध की गई थी। लेकिन 16 अप्रैल को हाई कोर्ट में सैनिटाइजेशन होना था, जिसके चलते सुनवाई नहीं हो पाई थी।