[Edited By: Punit tiwari]
Saturday, 6th March , 2021 11:58 amनई दिल्ली-कृषि कानून के विरोध में दिल्लीा के बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन को आज 100 दिन पूरे हो गए हैं। इनते लंबे समय के बाद भी सरकार और किसान नेताओं के बीच बात बनती दिखाई नहीं दे रही है। किसान आंदोलन के 100 दिन पूरे होने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। राहुल गांधी ने कहा कि किसान सरकार के अपना अधिकार मांग रहे हैं और सरकार उनके ऊपर अत्यासचार कर रही है।
देश की सीमा पर जान बिछाते हैं जिनके बेटे,
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 6, 2021
उनके लिए कीलें बिछाई हैं दिल्ली की सीमा पर।
अन्नदाता माँगे अधिकार, सरकार करे अत्याचार!#FarmersProtests
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किसान आंदोलन के समर्थन में केंद्र सरकार पर एक बार फिर हमला किया है। राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा, देश की सीमा पर जान बिछाते हैं जिनके बेटे, उनके लिए कीलें बिछाई हैं दिल्ली की सीमा पर। अन्नदाता मांगे अधिकार, सरकार करे अत्याचार! इससे पहले राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को चेतावनी भरे लहजे में कहा था कि तीनों कानून तो वापस करने ही होंगे।
बीज बोकर जो धैर्य से फ़सल का इंतज़ार करते हैं,
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 5, 2021
महीनों की प्रतीक्षा व ख़राब मौसम से वे नहीं डरते हैं!
तीनों क़ानून तो वापस करने ही होंगे!#FarmersProtest100Days
राहुल ने ट्वीट कर कहा कि बीज बोकर जो धैर्य से फसल का इंतजार करते हैं, महीनों की प्रतीक्षा व खराब मौसम से वे नहीं डरते हैं। गौरतलब है कि तीन कृषि कानूनों को वापस लिए जाने और फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए कानूनी गारंटी देने की मांग के साथ पंजाब, हरियाणा और देश के विभिन्न हिस्सों से आए हजारों किसान 100 दिन से राष्ट्रीय राजधानी की विभिन्न सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे हैं।