Trending News

देश की राजधानी में 'पोस्‍टर वार' अगले पायदान पर पहुंच रही

[Edited By: Rajendra]

Wednesday, 22nd March , 2023 02:38 pm

देश की राजधानी में 'पोस्‍टर वार' अगले पायदान पर पहुंच रही है। आम आदमी पार्टी इस विवाद में अब खुलकर सामने नजर आती दिख आ रही है। दिल्ली में आप के संयोजक गोपाल राय ने ऐलान किया है कि आम आदमी पार्टी जंतर-मंतर से 'मोदी हटाओ देश बचाओ' का नारा बुलंद करेगी। राजधानी के कई इलाकों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध में आपत्तिजनक पोस्टर लगाए गए। दिल्‍ली पुलिस ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई की है। पीएम मोदी समेत अन्‍य आपत्तिजनक पोस्‍टर मामलों में पुलिस ने अभी तक कुल 138 एफआईआर दर्ज की हैं और 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कुल दर्ज एफआईआर में 36 एंटी मोदी पोस्टर लगाने को लेकर हैं।

पोस्टर मामले में गोपाल राय ने कहा, "'पोस्टर लगाने पर एफआईआर दर्ज की है, क्या आपत्तिजनक पोस्टर है? 'मोदी हटाओ देश बचाओ' का नारा आम आदमी पार्टी अगर दे रही है, तो दिक्कत क्या है? भाजपा भी तमाम तरह के पोस्टर विरोधी पार्टियों के लिए लगाती रहती है। देश के पीएम अगर लोगों की आकांक्षा पूरा करने में असफल हो रहे हैं, देश के संविधान पर हमला कर रहे हैं, तो इसका एक ही समाधान है कि 'मोदी हटाओ देश बचाओ'।

आम आदमी पार्टी के दिल्ली संयोजक और दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय के मुताबिक पोस्टर आम आदमी पार्टी ने ही लगवाए हैं। गोपाल राय ने कहा कि बीजेपी हजारों पोस्टर लगवाती रहती है कभी एफआईआर नहीं होती। रोजाना अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी पोस्टर लगाती है कभी एफआईआर नहीं होती। यह एक तरह का डर दिख रहा है। यह पार्टियों का अधिकार है कि वह क्या नारा लगाते हैं। पुलिस को इस तरह की एकतरफा कार्यवाही नहीं करनी चाहिए।

पूरे दिल्ली शहर से करीब 2000 पोस्टरों को हटाया गया है। स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक ने बताया कि 'आप' कार्यालय से निकलते हुए जिस वैन को रोका गया उससे एक शख्स को गिरफ्तार किया गया, जिसने बताया कि उसके मालिक ने उसे यहां पर पोस्टरों की डिलीवरी के लिए कहा था। दीपेंद्र पाठक ने कहा कि उसने एक दिन पहले भी पोस्टरों की डिलीवरी की थी।

पुलिस के मुताबिक, दो प्रिंटिंग प्रेस फर्मों को 50-50 हजार पोस्टर बनाने का ऑर्डर दिया गया था और कंपनियों से जुड़े कर्मचारियों ने रविवार देर रात से सोमवार सुबह तक पोस्टरों को अलग-अलग इलाकों में लगाया। अपने प्रिंटिंग प्रेस का नाम पोस्टरों पर प्रकाशित नहीं करने के आरोप में मालिकों को गिरफ्तार किया गया है। डीसीपी (नॉर्थवेस्ट) जितेंद्र मीणा ने जिले में 20 प्राथमिकी दर्ज होने की पुष्टि की और कहा कि उन्होंने अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की है। एक अधिकारी ने कहा, "ज्यादातर प्राथमिकी सार्वजनिक संपत्ति विरूपण अधिनियम और प्रेस और पुस्तक पंजीकरण अधिनियम के तहत दर्ज की गईं।

इस बीच पोस्टर विवाद पर दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता हरीश खुराना का कहना है कि कानून के अनुसार प्रिंटर के नाम के साथ पोस्टर लगाने होते हैं। आम आदमी पार्टी ने पोस्टर लगाने में कानून का पालन नहीं किया। आप में हिम्मत नहीं है कि वे कहे उसी ने पोस्टर लगाएं हैं। 'एक तो चोरी ऊपर से सीनाजोरी', कुछ यही आलम आम आदमी पार्टी का है। आप पोस्टर लगवाते हो बिना नाम के, जब एफआईआर होती है, तो चिल्लाना शुरू कर देते हो कि देश के अंदर लोकतंत्र नहीं है। कानून तो आप मानते नहीं, इसलिए पोस्टर लगवा दिए। हिम्मत है, तो नाम डालिए। कानून अपना काम कर रहा है। इसके बीच पॉलिटिक्स करने की कोशिश मत कीजिए

आम आदमी पार्टी का जंतर-मंतर पर बड़ी जनसभा करने जा रही है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी जंतर-मंतर के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान जंतर-मंतर से आम आदमी पार्टी 'मोदी हटाओ देश बचाओ' का नारा बुलंद करेगी।

Latest News

World News