Trending News

14 अप्रैल को शाम 6:30 बजे राज्यपालों से वर्चुअल मुलाकात करेंगे पीएम मोदी, कोरोना की हालत पर करेंगे बातचीत

[Edited By: Admin]

Monday, 12th April , 2021 06:26 pm

नई दिल्ली-देश में कोरोना से बिगड़ते हालात के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू देश के सभी राज्यों के राज्यपालों और उपराज्यपाल से कोविड-19 और वैक्सीनेशन को लेकर के 14 अप्रैल की शाम को 6:30 बजे बैठक करेंगे।

बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों संग 8 अप्रैल को बैठक की थी। इस बैठक के बाद पीएम मोदी ने कहा था कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर पहले के मुकाबले ज्यादा खतरनाक है। उन्होंने कहा कि नाइट कर्फ्यू की आलोचना हो रही है लेकिन इसके प्रभाव को पूरी दुनिया ने स्वीकार किया है।

बता दें कि कोरोना के चलते देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,68,912 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही कोरोना महामारी की चपेट में आकर 904 मरीजों ने अपनी जान गंवा दी है।

Latest News

World News