Trending News

AIIMS पहुंचकर पीएम मोदी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की सेकेंड डोज

[Edited By: Admin]

Thursday, 8th April , 2021 05:28 pm

नई दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान पहुंचकर कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज ली। इस बात की जानकारी पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी।

पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आज एम्स में कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई। टीकाकरण हमारे पास कोरोना वायरस को हराने के कुछ तरीकों में से एक है। अगर आप वैक्सीन के लिए योग्य हैं, तो जल्द ही लगवाएं, इसके लिए http://cowin.gov.in पर रजिस्टर करें।'

पीएम नरेंद्र मोदी को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज भी पुडुचेरी की सिस्टर पी निवेदा ने दी। उनके साथ पंजाब की नर्स निशा शर्मा मौजूद रहीं.य़इससे पहले सिस्टर पी निवेदा ने ही पीएम मोदी को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी थी। पीएम मोदी ने 1 मार्च को भारत बायोटेक की कोवैक्सीन की पहली डोज लगवाई थी।

Latest News

World News