Trending News

सुप्रीम कोर्ट पहुंचा यूपी पंचायत चुनाव का मामला, कोरोना संक्रमण को देखते हुए रोक लगाने की मांग

[Edited By: Punit tiwari]

Wednesday, 21st April , 2021 02:11 pm

नई दिल्ली- कोरोना के बढ़ते संकट के बीच उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव चल रहा है। लेकिन अब इस पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है। याचिकाकर्ता ने उत्तर प्रदेश में जारी ग्राम पंचायत चुनाव पर रोक लगाने की मांग की है। याचिकाकर्ता द्वारा इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस फैसले को चुनौती दी गई है, जिसमें हाईकोर्ट ने चुनावों को जारी रखने की अनुमति दी थी।

बता दें कि सोमवार को ही यूपी पंचायत चुनाव में वोटिंग का दूसरा चरण चल रहा है। सोमवार को लखनऊ, वाराणसी, गौतम बुद्ध नगर समेत कुल 20 जिलों में वोटिंग हो रही है। इस चरण में करीब सवा तीन करोड़ लोग वोट डाल रहे हैं।

बता दें कि पंचायत चुनाव को लेकर लगातार दावा किया जा रहा है कि यहां कोरोना गाइडलाइन्स का पालन हो रहा है। लेकिन कई जगह से तस्वीरें सामने आ रही हैं, जहां पोलिंग बूथ पर भीड़ बढ़ रही है और लोग बिना मास्क के नज़र आ रहे हैं। यूपी पंचायत चुनाव में अभी दो फेज का मतदान बचा है। 26 और 29 अप्रैल को वोटिंग होनी है, जबकि दो मई को नतीजा घोषित किया जाएगा।

Latest News

World News