Trending News

ट्विटर ट्रेंडिंग 'नोटबंदी से मंदी तक...', मोदी सरकार पर विपक्ष का जबरदस्त हमला, राहुल गांधी ने कहा-''क्रूर षड़यंत्र की धूर्त स्कीम''

[Edited By: Admin]

Friday, 8th November , 2019 12:59 pm

नोटबंदी के तीन साल पूरे होने पर सोशल मीडिया पर केंद्र सरकार के खिलाफ विपक्ष हावी है. ट्विटर पर 'नोटबंदी से मंदी तक...' (#NotebandiSeMandiTak) ट्रेंड कर रहा है. राहुल गांधी ने नोटबंदी को भाजपा की ''क्रूर षड़यंत्र की धूर्त स्कीम'' करार दिया है.

राहुल ने अपने ऑफिशयल ट्विटर हैंडल पर लिखा-“यह नोटबंदी के टेरर अटैक का तीसरा साल है, जिसने भारतीय अर्थव्यवस्था को तहस-नहस कर दिया. कई लोगों की जान गई, लाखों छोटे कारोबार बंद हुए और लाखों भारतीय बेरोजगार हुए. इस अटैक के पीछे जो भी लोग हैं उन्हें अभी सजा मिलना बाकी है.”

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने कहा कि नोटबंदी के दुष्परिणाम लगातार जनता के सामने आ रहे हैं. देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में लगातार गिरावट देखी जा रही है. इस अपरिपक्व फैसले के कारण देश की अर्थव्यवस्था बर्बाद हो गई और बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है. 

Latest News

World News