Trending News

अगले साल भी लाल किले से गिनाऊंगा उपलब्धियां, PM मोदी, मल्लिकार्जुन खरगे नहीं आए

[Edited By: Rajendra]

Tuesday, 15th August , 2023 11:49 am

इस बार स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने मेरे प्यारे देशवासियों’ की जगह ‘मेरे प्यारे परिवारजन’ के साथ देश को संबोधन किया. शुरुआती 5 मिनट में ही मणिपुर का जिक्र किया. अगले महीने अपने जन्मदिन विश्वकर्मा जयंती पर विश्वकर्मा योजना की शुरुआत करने का एलान किया. मणिपुर हिंसा का ज़िक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ''पिछले समय से मणिपुर में हिंसा का जो दौर चला. कई लोगों को हिंसा को शिकार होना पड़ा. मां- बेटियों के साथ अत्याचार हुआ लेकिन कुछ दिनों से शांति की ख़बरें आ रही हैं.

पीएम मोदी बोले, "देश मणिपुर के साथ है. केंद्र सरकार, राज्य के साथ मिलकर समाधान के प्रयास कर रही है और करती रहेगी. देश की एकता पर पीएम मोदी कहते हैं कि घटना मणिपुर में होती है तो दर्द महाराष्ट्र में होता है.

भारत को विकसित देश बनाने की बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ''मैं आज आपसे कुछ मांगने आया हूं. 2047 में भारत का तिरंगा विकसित भारत का तिरंगा होना चाहिए. रत्तीभर भी पीछे नहीं हटना है. जो देश सोने की चिड़िया कहा जाता था, वो फिर से क्यों ना खड़ा हो जाए. 2047 में मेरा देश विकसित देश बनकर रहेगा. ये बात मैं अपने देश के संसाधनों, सामर्थ्य और 30 की उम्र से कम लोगों के दम पर कह रहा हूं.

77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लालकिले की प्राचीर से पीएम मोदी ने कहा, समय की मांग तीन बुराइयों से लड़ने की है- भ्रष्टाचार, वंशवाद और तुष्टिकरण. मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ता रहूंगा. हमारे देश को परिवारवाद ने नोंच लिया है. तीसरी बुराई तुष्टीकरण की है. इसने हमारे देश पर दाग लगा दिया है. हमें इन तीन बुराइयों के खिलाफ पूरे सामर्थ्य के साथ लड़ना है. इन तीन बुराइयों से मुक्ति पाना है.

पीएम मोदी ने अपने भाषण में विपक्षी दलों के गठबंधन 'इंडिया' और कांग्रेस पर भी बिना नाम लिए तंज़ कसा. परिवारवाद का ज़िक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ''देश के लोकतंत्र में एक बीमारी आई है- परिवारवादी पार्टी. इनका एक ही मंत्र है- परिवार को, परिवार के लिए, परिवार के द्वारा. वो बोले- ''देश के विकास के लिए ज़रूरी है कि इनसे मुक्ति मिले. समाजिक न्याय को किसी ने तबाह किया है तो वो तुष्टिकरण ने किया है. भ्रष्टाचार का ज़िक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ''अब आंख बंद करने का समय नहीं है. अगर संकल्प को पार करना है तो हमें तीन बुराइयों से लड़ना ज़रूरी है. भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ जंग, मुक्ति हर क्षेत्र में ज़रूरी है. ये मेरी प्रतिबद्धता है कि मैं भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ जंग लड़ता रहूंगा. वो बोले, ''दूसरी बुराई परिवारवाद है. इसने देश का हक छीना है. तीसरी बुराई तुष्टीकरण है. इससे हमारे राष्ट्रीय चरित्र में दाग लगता है. इसलिए भ्रष्टाचार, परिवारवाद, तुष्टीकरण तीनों बुराई हैं.

लालकिले की प्राचीर से पीएम मोदी ने कहा, मेरा सपना है गांव में दो करोड़ दीदी को लखपति बनाने का है. इसलिए हम नई योजना के बारे में सोच रहे हैं. एग्रीकल्चर फील्ड में टेक्नोलॉजी जाएंगे. ड्रोन की सर्विस उपलब्ध कराने के लिए हम इन्हें ट्रेनिंग देंगे. देश हर क्षेत्र में विकास कर रहा है. देश आधुनिकता की ओर बढ़ रहा है.

पीएम मोदी ने कहा, ''मैं पसीना भी बहाता हूं तो आपके लिए बहाता हूं. सपने भी देखता हूं तो आपके लिए देखता हूं. वो कहते हैं- हमारे नसीब में देश के लिए मरने का मौक़ा नहीं है लेकिन हमारे लिए देश के लिए जीने से बड़ा कोई अवसर नहीं है. हमें पल-पल देश के लिए जीना है. अपने भाषण में पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ नफ़रत का माहौल बनाने की अपील की.

लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह से गायब रहने वाले कांग्रेस प्रमुख और राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खरगे के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस नेता मीरा कुमार ने कहा, "खरगे साहब यहां (AICC मुख्यालय) आए हैं और हमें संबोधित किया. उन्होंने हमें और देश के लोगों को प्रोत्साहित किया. इस बारे में बात की कि कांग्रेस और बड़े नेताओं ने देश को आजादी कैसे दिलाई और देश का निर्माण कैसे किया." वंशवाद की राजनीति पर पीएम के हमले पर मीरा कुमार ने कहा, "यहां चुनाव होते हैं, जो जीतते हैं वे राजनीति में रहते हैं. यहां वंशवाद क्या है?

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय में तिरंगा फहराया. उन्होंने कहा, मुझे यह कहते हुए पीड़ा हो रही है कि आज लोकतंत्र, संविधान और संस्थान पर बहुत बड़ा खतरा है. सदन में विपक्ष के सांसदों को निलंबित कर उनकी आवाज़ को कुचलने की कोशिश की जाती है और यह कहते हैं कि हम लोकतंत्र बनाते हैं. भारत में 140 करोड़ लोग समर्पित है लेकिन सदन में जब मैं अपनी बात करने के लिए उठता हूं तो माइक बंद कर दी जाती है.

Latest News

World News