Trending News

रक्षा बंधन 2019: यहां जानिए राशि अनुसार राखी बांधने से होने वाले फायदों के बारे में

[Edited By: Admin]

Tuesday, 13th August , 2019 06:16 pm

भाई-बहन के अटूट रिश्ते रिश्ते का पर्व रक्षाबंधन इस बार रक्षाबंधन पर्व 15 अगस्त को मनाया जा जाएगा। यह पर्व हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। रक्षाबंधन हिंदुओं का एक बड़ा त्‍यौहार है जो 15 अगस्‍त को देशभर में धूमा धाम के साथ मनाया जाएगा। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बांधती हैं। रक्षाबंधन पर यदि बहनें अपने भाई की कलाई पर उनकी राशि अनुसार रंग की राखी बांधती हैं तो इससे भाई की खूब तरक्‍की होती है। इस बार रक्षाबंधन के दिन भद्रा का साया नहीं रहेगा।

भाई की राशि के अनुसार बहनें बांधें राखी:-

Image result for राशि के अनुसार राखी

मेष :

मेष राशि के भाई को उनकी बहनें लाल डोरी वाली राखी बांधे तथा मालपुआ खिलाएं।

वृष :

दूध की बर्फी खिलाएं और सफेद रेशमी डोरी वाली रखी बांधे।

मिथुन :

हरे रंग की राखी बेसन की मिठाई खिलाकर बांधे ।

Image result for राशि के अनुसार राखी

कर्क :

रबड़ी खिलाकर पीली राखी से कलाई सुशोभित करें ।

सिंह :

कोई भी रसदार मिठाई के साथ बहुरंगी रखी का प्रयोग करें ।

कन्या :

इस राशि के भाई को हरे रंग की मिठाई खिला कर गणेश जी के प्रतिमा वाली रखी बांधें ।

Image result for राशि के अनुसार राखी

तुला :

हल्के पीले रंग की डोरी वाली राखी घर में निर्मित कोई मिठाई खिला कर बांधें ।

वृश्चिक :

गुलाबी रंग की राखी के साथ गुड़ से बनी किसी मिठाई का प्रयोग करें।

धनु :

रसगुल्ला खिलाकर पीले और सफेद धागे से बनी रखी बांधें ।

Image result for राशि के अनुसार राखी

मकर :

कोई भी मिठाई खिलाएं और सतरंगी राखी बांधें ।

Image result for राशि के अनुसार राखी

कुम्भ :

कालाजाम खिलाएं साथ में नीले रंग के धागों वाली रखी से भाई की कलाई सुशोभित करें।

मीन :

पीले एवं हल्के नीले रंग से मिश्रित राखी बांध कर मिल्क केक खिलाएं ।

Latest News

World News