Trending News

मोदी सरकार कश्मीरियों के घरों तक पहुंचा रही सब्जियां, वजह सामने आई

[Edited By: Admin]

Sunday, 11th August , 2019 04:23 pm

बकरीद से पहले घाटी के माहौल पर सबकी नजरें हैं. आर्टिकल-370 हटाए जाने के बाद तनाव की स्थिति के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन अभी तक कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है. जम्मू से जहां धारा-144 हटा ली गई वहीं, कश्मीर में कुछ जगहों पर ढील दी गई है. बकरीद को देखते सरकार ने अहम कदम उठाए हैं. प्रशासन की ओर से घरों पर एलपीजी और सब्जियां भेजी जा रही हैं. छुट्टी के दिन घाटी में बैंक और करीब 3500 राशन की दुकानें खुली रहेंगी.

    • राज्यपाल ने दी ईद-उल-अजहा की बधाई
      राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने ईद-उल-अजहा के शुभ अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए उनकी सलामती और समृद्धि की कामना की है.
    • घाटी में पहले से ज्यादा शांति
      केंद्रीय मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने कहा कि धारा 370 हटने के बाद घाटी में पहले से ज्यादा शांति है. वहां के स्थानीय लोग इसका समर्थन कर रहे हैं. ईद से पहले यहां हालात सामान्य हैं. पहले ऐसे मौके पर ज्यादा तनाव रहता था.  

Latest News

World News