लखनऊ-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार देर रात आए आंधी तूफान एवं बारिश से हुए नुक़सान का आकलन करने एवं प्रभावितों को शीघ्र राहत प्रदान किए जाने का निर्देश सम्बंधित जिलों के अफसरों को दिया हैं। राहत आयुक्त रणवीर प्रसाद इसकी मॉनिटरिंग कर रहें हैं।
प्रदेश की राजधानी लखनऊ, कानपुर समेत कई जिलों में बीती देर रात तेज आंधी तूफान के साथ आकाशीय बिजली की गड़कड़ाहट के बीच बारिश हुई। मौसम के अचानक बदलाव से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में उन किसानों को काफी नुकसान हुआ है, जिनकी फसल खेत से कटने के बाद खलिहान में पड़े थे। कुछ जगहों ने कच्चे मकान भी गिरे हैं। लोगों को काफी नुकसान हुआ है।