Trending News

पहले 'जयाप्रदा के अंडरगार्मेन्ट' वाले बयान और अब लोकसभा स्पीकर पर आपत्तिजनक शायरी बोलकर घिरे आजम

[Edited By: Admin]

Thursday, 25th July , 2019 06:45 pm

तीन तलाक के मुद्दे पर बहस के दौरान लोक सभा में रामपुर से सपा सांसद आजम खान ने भाजपा सांसद रमा देवी को लेकर कुछ ऐसा कह दिया कि हंगामा मच गया। उन्होंने रमादेवी के लिए कहा कि उनका मन करता है कि वे उनकी आंखों में आंखें डालकर देखते रहें। इतना सुनते ही भाजपा सदस्य उनका विरोध करते हुए उनसे माफी मांगने की मांग करने लगे, उधर आजम खान लगातार कहते रहे कि उन्होंने कुछ भी आपत्तिजनक नहीं कहा। उनके समर्थन में सपा अध्यक्ष और सांसद अखिलेश यादव भी उतर आए।

Image result for mp rama devi

हालांकि बाद में आजम, रमा देवी को अपनी बहन बताने लगे और माफी मांगने की बात पर वो यह कहकर सदन से बाहर चले गए कि मुझे बेइज्जती सहकर यहां बात नहीं रखनी। इसी बात को लेकर सोशल मीडिया पर भी लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने आजम खान की जमकर खिंचाई की। महिला पत्रकारों से लेकर आम लोगों तक सभी ने आजम की टिप्पणी को संसद और महिलाओं की गरिमा के खिलाफ बताई।

Image result for azam khan and jaya

जब ये घटना हुई उस वक्त बिहार के शिवहर से सांसद रमा देवी उस वक्त बतौर पीठासीन अधिकारी स्पीकर की कुर्सी पर बैठी हुई थीं। इसी दौरान उन्होंने आजम से स्पीकर की कुर्सी की ओर मुखातिब होकर बोलने के लिए कहा। जिसके बाद आजम ने उनसे कहा- 'मैं तो आपको इतना देखूं कि आप मुझसे कहें कि नजर हटा लो।' आजम इतने पर ही नहीं रूके, आगे उन्होंने कहा, 'अध्यक्ष महोदया मुझे तो आप यूं भी इतनी अच्छी लगती हैं, इतनी प्यारी लगती हैं कि मैं आपकी आंखों में आंखें डाले रहूं, ये मेरा मन करता है।' आजम के इस बयान पर रमा देवी ने आपत्ति जताई और बाकी सदस्यों ने भी विरोध किया।

‘तू इधर-उधर की ना बात कर…’ 

Related image

आजम खान ने अपनी बात की शुरुआत एक शेर से की, ‘तू इधर-उधर की ना बात कर…’ लेकिन इसके बाद जो आजम खान ने कहा उसपर भारतीय जनता पार्टी की ओर से हंगामा शुरू हो गया। जिस वक्त आजम खान बोल रहे थे तब स्पीकर की कुर्सी पर भाजपा सांसद रमा देवी बैठी हुई थीं। आजम खान ने लोकसभा आसन पर बैठीं भाजपा सांसद रमा देवी को लेकर टिप्पणी की थी. जिसपर सत्ता पक्ष के लोगों ने विरोध जताया। जिसके बाद रमा देवी ने आजम खान के शब्दों को संसद की कार्यवाही से हटाने का आदेश दिया। मामले के तूल पकड़े जाने के बाद आजम खान ने बाद में कहा कि अगर उन्होंने कुछ भी ऐसा बोला हो जो सदन की कार्यवाही के लिए गलत हो तो वह इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं। इतना कहने के बाद आजम खान सदन छोड़कर चले गए। 

सदन में क्या हुआ था...?

आजम खान: तू इधर उधर की ना बात कर...

रमा देवी: आप भी इधर उधर मत देखिए, चेयर को देखकर ही बात रखिए...

और फिर बाद में आजम ने जो कहा उसपर हंगामा हो गया.

Related image

आजम खान के कथन पर कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, अर्जुन मेघवाल समेत भारतीय जनता पार्टी के सांसदों ने विरोध किया। कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आजम खान को लोकसभा, राज्यसभा और विधानसभा का लंबा अनुभव है ऐसे में उन्हें तुरंत इस पर माफी मांगनी चाहिए। 

Related image

आजम खान का विवादों से पुराना नाता रहा है। इससे पहले कई बार उन्होंने विवादित बयान दिया है. लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने जया प्रदा को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। आजम खान ने एक चुनावी रैली के दौरान रामपुर से बीजेपी की उम्मीदवार जया प्रदा पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि मुझे तो यह भी पता है कि वह तो अंदर अंडरवीयर भी खाकी का है पहनती है। उन्होंने रैली के दौरान जया प्रदा पर निशाना साधते हुए कहा कि जिसको हम उंगली पकड़कर रामपुर लाए, आपने 10 साल जिससे अपना प्रतिनिधित्व कराया...उसकी असलियत समझने में आपको 17 बरस लगे, मैं 17 दिन में पहचान गया कि इनके नीचे का अंडरवियर खाकी रंग का है।  

Latest News

World News