[Edited By: Admin]
Wednesday, 16th October , 2019 06:57 pmटीवी न्यूज मीडिया ब्रॉडकास्टर्स के संगठन न्यूज ब्रॉडकास्टिंग स्टैंडर्ड्स ऑथरिटी ने अयोध्या केस को लेकर चल रही सुनवाई के पूरी होने के बाद न्यूज चैनलों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि कोर्ट कार्यवाही को लेकर कोई भी भ्रामिक खबर न चलाई जाए। सुनवाई को लेकर कोई कयास नहीं लगाए जाएंगे।
- सुनवाई की खबर दिखाते समय फैक्ट्स यानी तथ्यों का खास ध्यान रखा जाए
- मस्जिद विध्वंस की फुटेज का प्रयोग नहीं किया जाए
- किसी भी तरह के जश्न की फुटेज नहीं दिखाई जाए
- डिबेट शो में किसी भी तरह के अतिवादी विचारों का प्रसारण नहीं किया जाए।