Trending News

ऑक्सीजन की कमी को लेकर अखिलेश यादव का यूपी सरकार पर शायराना तंज

[Edited By: Admin]

Wednesday, 28th April , 2021 11:48 am

लखनऊ-कोरोना वायरस महामारी के कहर के बीच उत्तर प्रदेश से ऑक्सीजन की कमी की खबरें सामने आ रही है। तो वहीं, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन की कमी को लेकर प्रदेश की योगी सरकार पर फिर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने शायराना अंदाज में प्रदेश सरकार पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है।

अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि, 'ए हुक्मरान झूठ सियासत के लिए बोलो तो माफ़ कर भी सकती है जनता... लेकिन ये किसी की ज़िंदगी का सवाल है... तू ख़ुद दिल पर हाथ रखकर बता... क्या इस पर कोई झूठ है बनता! भाजपा सरकार ऑक्सीजन दो!'

बता दें कि पिछले 24 घंटों में भी यूपी में कोरोना के 32,993 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में एक्टिव केस की संख्या भी तीन लाख के पार चली गई है। उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि ''पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 32,993 नए मामले सामने आए हैं और 30,398 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। सक्रिय मामलों की कुल संख्या 3,06,458 है. कल प्रदेश में 1,84,144 सैंपल्स की जांच की गई।'' उन्होंने बताया कि ''अब तक उत्तर प्रदेश में कुल 4,01,41,354 सैंपल्स की जांच की गई है। 4 करोड़ से ज्यादा टेस्ट करने वाला उत्तर प्रदेश पहला राज्य बन गया है।''

 

Latest News

World News