लखनऊ- कोरोना संक्रमित पूर्व मंत्री भगवती सिंह के निधन के बाद आज उनके बेटे राकेश कुमार सिंह का निधन हो गया। आज सुबह लगभग साढ़े सात बजे कोरोना की वजह से उनकी मौत हो गई। राकेश 67 साल के थे और कोरोना वायरस से पीड़ित थे।
पूर्व मंत्री भगवती सिंह के निधन के तकरीबन 10 दिन बाद उनके पुत्र राकेश कुमार सिंह का भी निधन हो गया। वे कोरोना वायरस से पीड़ित थे, उनके दो बेटे और दो बेटियां हैं। उनका आज सुबह रिवर बैंक कॉलोनी स्थित आवास पर उनका निधन हुआ। उनके छोटे भाई हृदेश कुमार सिंह भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और ऑक्सीजन चल रहा है। बता दें कि, कुछ दिन पहले भगवती सिंह का निधन हो गया था, उनका शव केजीएमयू को दान किया गया था, जहां जांच में कोरोना संक्रमित निकला था।
गौरतलब है कि, कोरोना ने लखनऊ में कोहराम मचा रखा है। यहां रोजाना पांच से छह हजार मामले सामने आ रहे हैं। श्मशान घाट की हालत अभ किसी से छिपी नहीं है। यहां चिता जलाने के लिये शवों को वेटिंग लिस्ट में रखा जा रहा है। हाल ही चिता जलने का एक वीडियो वायरल हुआ था, जो राजधानी के हालात बताने के लिये काफी है। इसे लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरा है।