Trending News

सरकार असफल, जनता की सुरक्षा की जिम्मेदारी किसकी ? - कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल

[Edited By: Rajendra]

Saturday, 5th December , 2020 04:46 pm

मिर्जापुर में हुई तीन बच्चों की नृसंश हत्या के मामले को लेकर आज कांग्रेस पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल राजभवन पहुंचा और राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान आराधना मिश्रा ने कहा कि इस घटना ने ये साबित कर दिया है कि योगी सरकार में कानून व्यस्था को स्थिति दैनीय है। पहली दिसम्बर को घटी इस घटना पर पुलिस प्रशासन यहां तक की सरकार भी इसे दुर्घटना बता रही है। स्थानीय लोग व परिवार का कहना है कि जब डेड बॉडी मिली तो उसपर चोटों के निशान थे, जिससे साफ पता चल रहा था कि उन्हें मारने से पहले प्रताड़ित किया गया है। इस सरकार में सुरक्षा की कोई जिम्मेदारी नहीं है, लेकिन हमें महामहिम के न्याय पर भरोसा है।

प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी, यूपी कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना, पूर्व विधायक ललितेश पति त्रिपाठी आदि शामिल थे।

Latest News

World News