Trending News

सपा के लिये विकास का मतलब होता है सैफई खानदान- सीएम योगी

[Edited By: Vijay]

Tuesday, 21st September , 2021 04:53 pm

उत्तर प्रदेश में चुनावी सरगर्मियां तेज होती जा रही है। आगामी चुनाव को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से भी लोकार्पण और शिलान्यास का कार्यक्रम किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुरादाबाद दौरे पर थे जहां उन्होंने विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया तथा लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए। इस अवसर पर योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी और उसकी पूर्व की सरकार पर जबरजस्त हमला किया। योगी ने कहा कि विपक्ष के विधायकों को विकास से कोई मतलब नहीं है। उनके लिए विकास सैफई खानदान का विकास होता है। उन्होंने कहा कि नौकरियों में भर्ती होती थी, तो एक परिवार वसूली के लिए निकल जाता था। आज कोई नौकरी के नाम पर वसूली नहीं कर सकता और अगर वसूली करेगा तो यूपी की जेलें उसका इंतजार करती हैं।

विपक्ष पर हमला

योगी ने विपक्ष पर हमला जारी रखते हुए कहा कि सपा-बसपा के शासन में बेटियों को छेड़ते थे और उनकी स्कूटी भी छीन लेते थे, पर योगी जी के शासन में बेटियों को छेड़ने की बात तो छोड़िए, कोई मनचला किसी बेटी के ऊपर आंख उठा कर भी नहीं देख सकता। उन्होंने कहा कि अब कांवड़ यात्रियों पर पुष्पों की वर्षा होती है, बेटियां सुरक्षित रहती हैं, कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रहती है, गुंडे-माफिया बच नहीं सकते, ये है योगी शासन है। योगी ने कहा कि जब स्वार्थी, दंगा भड़काने वाली, अराजकता फैलाने वाली, माफियाओं और अपराधियों को संरक्षण देने वाली भ्रष्ट सरकारें आती हैं तो आम जनमानस का जीना हराम हो जाता है। 2017 के पहले चार जिलों में बिजली मिलती थी, बाकी के जिले अंधेरे में रहते थे। हमने सरकार बनने के बाद से ही तय कर लिया कि गांव हो या शहर सबको सामान रुप से बिजली मिलेगी।

योगी ने अपने सरकार में हुए विकास के दावे पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत संकल्पों की वजह से आज उत्तर प्रदेश का हर जिला ऑक्सीजन उत्पादन में आत्मनिर्भर हो रहा है। आज मुरादाबाद को दो ऑक्सीजन प्लांट मिल रहे हैं। सरकार विकास की योजनाओं को जनता के पास लेकर आई है। आपके जिले के बीजेपी के विधायक कड़ी मेहनत कर जनता तक विकास की योजनाओं को पहुंचा रहे हैं। 1500 से 2000 करोड़ रुपए के काम किए जा रहें हैं। उन्होंने कहा कि आपने साढ़े चार वर्षों के बाद प्रदेश की बदलती हुई तस्वीर और तकदीर को देखा। भाजपा सरकार हर निराश्रित महिला को पेंशन, हर अनाथ बच्चे का सहयोग और हर असहाय बुजुर्ग को पेंशन व सुविधाएं देने का काम कर रही है।   

Latest News

World News