Trending News

राज्यसभा से भी किसान बिल पास

[Edited By: Rajendra]

Sunday, 20th September , 2020 05:38 pm

विपक्ष के हंगामे के बीच रविवार को राज्यसभा से भी किसान बिल पास हो गया है. कृषि संबंधित दोनों बिल ध्वनि मत से पास हुए हैं. उच्च सदन में बिल पर चर्चा के बाद कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने जवाब दिया. इशके बाद विपक्ष ने सदन में जोरदार हंगामा किया. विपक्ष ने राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया. इसके अलावा टीएमसी सांसद आ ब्रायन ने सदन में रूल बुक फाड़ दी. उन्होंने कहा, सदन में सारे नियम तोड़ दिए गए हैं.

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अहमद पटेल ने कहा, 'उपसभापति हरिवंश को लोकतांत्रिक परंपराओं की रक्षा करनी चाहिए, लेकिन इसके बजाय, उनके रवैये ने आज लोकतांत्रिक परंपराओं और प्रक्रियाओं को नुकसान पहुंचाया है. इसलिए हमने उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का फैसला किया है.'

उप-सभापति का माइक टूटा कृषि बिल के खिलाफ राज्यसभा में नारेबाजी करते हुए टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन उपसभापति की वेल तक आ गए और फिर उपसभापति से बिल छीनने की कोशिश की. इस दौरान मार्शल ने बीच बचाव किया तो उपसभापति के सामने रखा माइक टूट गया. इसके बाद टीएमसी सांसद वहां से नारेबाजी करते हुए पीछे की ओर लौट गए. फिलहाल हंगामा बढ़ता देख उपसभापति ने राज्यसभा की कार्रवाई स्थगित कर दी गई.

जानकारी के लिए बता दें कि राज्यसभा में कृषि बिल 2020 लोकसभा और राज्यसभा दोनो से पास हो चुका है. कृषि बिल को लेकर तमाम विपक्षी पार्टियां विरोध कर रही हैं. अकाली दल की नेता और एनडीए सरकार में मंत्री हरसिमरत कौर ने तो इस्तीफा तक दे दिया है. राज्यसभा में केंद्र सरकार के पास बहुमत नहीं है फिर भी जोड़ तोड़ की गणित से बिल पास हो सकता है. किसान बिल को लेकर राहुल गांधी का पीएम मोदी पर निशाना. राहुल गांधी ने ट्वीट किया- 'मोदी जी किसानों को पूंजीपतियों का 'ग़ुलाम' बना रहे हैं जिसे देश कभी सफल नहीं होने देगा.'

Latest News

World News