Trending News

देशवासियों से बोल राहुल गांधी,'त्रासदी में आप अकेले नहीं हैं...साथ हैं तो आस है'

[Edited By: Punit tiwari]

Friday, 30th April , 2021 01:14 pm

नई दिल्ली- देश में कोरोना ने हाहाकार मचा कर रखा हुआ है। हर रोज कई लोग कोरोना की चपेट में आकर दम तोड़ रहे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ऐसे लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना जाहिर की है और कहा कि इस त्रासदी में वे अकेले नहीं हैं।

राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा, “इलाज की कमी के चलते अपने प्रियजन खो रहे देशवासियों को मेरी संवेदनाएं। इस त्रासदी में आप अकेले नहीं हैं- देश के हर राज्य से प्रार्थना व सहानुभूति आपके साथ है। साथ हैं तो आस है।” राहुल गांधी का ये ट्वीट ऐसे समय में सामने आया है जब भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 3,86,452 नए मामले सामने आए है।

बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से 3,498 लोगों की मौत हुई। वहीं एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 31,70,228 हो चुकी है। देश में गुरुवार को संक्रमण से 2,97,540 लोग ठीक भी हुए। नए मामलों के आने के बाद देश में संक्रमण के कुल केस की संख्या 1,87,62,976 हो गई है, जिसमें 1,53,84,418 लोग ठीक हो चुके हैं। यह कुल संक्रमित मामलों का करीब 81.99 फीसदी है।

Latest News

World News