Trending News

कोरोना का कहर : कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक का सराहनीय कदम, सौंपी विधायक निधि

[Edited By: Punit tiwari]

Thursday, 15th April , 2021 05:57 pm

लखनऊ-उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना के संक्रमण को देखते हुए योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक ने सराहनीय कदम उठाया है। कानून मंत्री बृजेश पाठक ने अपनी निधि का सारा पैसा कोविड-19 के लिए सौंप दिया।

इस कड़ी में कानून मंत्री ने जिलाधिकारी लखनऊ को पत्र लिखते हुए ने कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए मेरी विधानसभा क्षेत्र में सभी वार्ड अस्थाई रूप से आरटी पीसीआर टेस्ट कराने और ऑक्सीमीटर की व्यवस्था कराए जाने के लिए निधि का प्रयोग किया जाए, साथ ही अस्थाई हॉस्पिटल बनाए जाने के लिए कल्याण मंडप, बारात घर गेस्ट हाउस एलएन-1 एलएन-2 और उक्त हॉस्पिटल में ऑक्सीजन सिलेंडर के माध्यम से उपलब्ध कराया जाए, जिससे मरीजों को भर्ती होने में कोई दिक्कत ना आए।


बता दें कि इससे पहले यूपी के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) और प्रमुख सचिव (चिकित्सा शिक्षा) को चिट्ठी लिखी कर उन्होंने लखनऊ में स्वास्थ्य सेवाओं की हालात पर चिंता जताते हुए कहा था कि अस्पतालों में बेड नहीं है और लोगों को समय पर एंबुलेंस नहीं मिल रही है।

Latest News

World News