Trending News

अरविंद केजरीवाल का 10-सूत्रीय "विंटर एक्शन प्लान"

[Edited By: Shashank]

Tuesday, 5th October , 2021 01:45 pm

 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए 10-सूत्रीय "विंटर एक्शन प्लान" की घोषणा की, जिसमें कचरा जलाने, धूल और वाहनों से होने वाले प्रदुषण की जांच के लिए टीमों का गठन शामिल है। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में, वायु प्रदूषण नियंत्रण में है। लेकिन यह सर्दियों में पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने के कारण ख़राब होजाती है जिस से दिल्ली के लोगो का दम घुटने लगता है। दिल्ली सरकार ने धूल प्रदूषण की जांच के लिए निर्माण स्थलों के निरीक्षण के लिए 75 टीमों का गठन किया है और शहर में प्रदूषण हॉटस्पॉट की निगरानी के लिए विशेष दल भी होंगे।

प्रदूषण के ख़िलाफ़ दिल्ली का 10 सूत्रीय प्लान-

▪️पराली के लिए बायो डी-कंपोजर
▪️धूल के प्रदूषण पर कार्रवाई
▪️कूड़ा जलाने पर जुर्माना
▪️पटाखों पर प्रतिबंध
▪️स्मॉग टॉवर
▪️हॉटस्पॉट की निगरानी
▪️ग्रीन वॉर रूम
▪️ग्रीन दिल्ली ऐप
▪️भारत का पहला ई-वेस्ट पार्क
▪️वाहनों के प्रदूषण पर लगाम

राजधानी में कचरा जलाने पर प्रतिबंध -

वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए चिन्हित 64 सड़कों पर जाम की समस्या को दूर करने के लिए भी कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि वाहनों की जांच के लिए 500 टीमों के गठन के साथ प्रदूषण नियंत्रण (पीयूसी) का सख्ती से पालन किया जाएगा। साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कचरा जलाने पर प्रतिबंध लगाने के लिए कुल 250 टीमों का गठन किया गया है। इसके अलावा, ग्रीन वॉर रूम को मजबूत करना और जन जागरूकता अभियान "विंटर एक्शन प्लान" का हिस्सा होगा।

 

Latest News

World News