Trending News

योगी सरकार का बड़ा आदेश, अब बिना कोरोना रिपोर्ट के सरकारी अस्पतालों में हो सकेगा इलाज

[Edited By: News Plus]

Friday, 12th February , 2021 04:56 pm

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने यूपी लोगों को एक बड़ी राहत दी है। सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुआ आदेश किया है कि मेडिकल कॉलेजों में आने वाले मरीजों का इलाज अब वैसे ही शुरु किया जाएगा जैसे कोरोना से पहले हुआ करता था। यानी डॉक्टर से दिखाने से पहले उन्हें किसी तरह की औपचारिकता करने की जरूरत नहीं होगी। उन्हें अब डॉक्टर से दिखाने के लिए कोरोना की रिपोर्ट नहीं ले जानी होगी। बिना कोरोना रिपोर्ट के ही सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर मरीजों को देख पायेंगे।

चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव बनाए गए आलोक कुमार ने ट्वीट करके ये जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण में आई कमी को देखते हुए यूपी सरकार द्वारा कोविड-19 पूर्व समस्त चिकित्सा सेवाओं को फिर से प्रारंभ करने के आदेश सभी मेडिकल कालेजों को जारी किया है ताकि सामान्य नागरिकों को ये सेवायें सुलभ हो सकें।

Latest News

World News