Trending News

देश में क्या एक बार फिर कोरोना की लहर आने वाली है

[Edited By: Rajendra]

Wednesday, 15th March , 2023 02:36 pm

देश में क्या एक बार फिर कोरोना की लहर आने वाली है। क्या H3N2 वायरस के साथ कोरोना भी सबको सताएगा। ये सवाल फिर से उठने लगे हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि देश में कोरोना के मामलों में तेजी देखने को मिली है। ताजा जानकारी के अनुसार, एक दिन में कोरोना के मामले 500 के आंकड़े को पार कर गए है, जो कि 114 दिनों में पहली बार हुआ है।

दरअसल, चिंता की बात यह है कि कोरोना के मामले केवल 11 दिनों में ही डबल हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना से पीड़ितों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिला है, जो अब 3,809 पर पहुंच गई है। वहीं, पिछले सात दिनों में 2671 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि, मामलों की संख्या कम है और इससे मौत के आंकड़ों में इजाफा भी नहीं हुआ, लेकिन अब फिर से सचेत होने की जरूरत है।

बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना से 5 लोगों की जान चली गई है, जबकि 294 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 4,197 हो गई है। देश में पिछले 24 घंटे में 319 लोग स्वस्थ हुए हैं और अब कोरोना संक्रमण को मात देकर पूरी तरह से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 4,41,56,970 पर पहुंच गया है। तमिलनाडु में आज कोरोना के चलते एक मौत भी हुई है। वहीं, देश में शनिवार को 524 नए कोरोना मामले सामने आए, जो 18 नवंबर के बाद पहली बार आए हैं। पिछले 4 हफ्तों में कोरोना मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है, जो पिछले साल जून की लहर के बाद निरंतर वृद्धि है।

देश में कोरोना टीकाकरण भी जारी है और इसी क्रम में पिछले 24 घंटों में 8,000 लोगों को टीका लगाया गया है और अब तक देश में 220,64,71,236 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,46,91,956 है। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या में सर्वाधिक 85 की वृद्धि हुई है।

मध्य प्रदेश में भी मौसम बदलते ही कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। होली के बाद से अब तक मध्य प्रदेश के 3 शहरों में 29 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। इंदौर में सबसे तेजी से कोरोना के पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं, जबकि दूसरे नंबर पर भोपाल है। वहीं, हिमाचल में भी हाल ही में 42 लोगों की रिपोर्ट पॉटिजिव आई। स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, सोमवार (13 मार्च) को कोरोना के 13 नए मामले सामने आए। यह आंकड़ा इस साल में सबसे अधिक है। इससे पहले 29 दिसंबर को 11 मामले सामने आए थे। राहत की बात है कि किसी मरीज की कोरोना के कारण कोई मौत नहीं हुई है।

महाराष्ट्र के पुणे में सबसे अधिक 75 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए। इसके बाद मुंबई सर्कल में 49, नासिक में 13, नागपुर में आठ, कोल्हापुर में पांच, औरंगाबाद और अकोला में दो-दो और लातूर सर्कल में एक मामला सामने आया। पिछले 24 घंटों में आए नए मामलों के साथ राज्य में कोरोना संक्रमित कुल मामलों की संख्या 81,38,653 तक पहुंच गई। मौत की संख्या बढ़कर 1,48,426 हो गई है।

इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश में 40, गुजरात में 35, तेलंगाना में 35, दिल्ली में 24, तमिलनाडु में 12, गोवा, कर्नाटक और केन्द्र शासित प्रदेश पुड्डुचेरी में आठ-आठ, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में छह-छह, राजस्थान और उत्तराखंड में पांच-पांच, चंडीगढ, जम्मू-कश्मीर, झारखंड और मध्य प्रदेश में दो-दो, ओडिशा में एक मामले बढ़े हैं। वहीं कर्नाटक और महाराष्ट्र में दो-दो, उत्तराखंड में एक व्यक्ति की इस बीमारी से मौत हो गई।

Latest News

World News