Trending News

भारी बर्फबारी के बीच चला कोविड टीकाकरण अभियान

[Edited By: Arshi]

Sunday, 23rd January , 2022 12:12 pm

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में लगातार बर्फबारी हो रही है. वहीं बारामूला में भी भारी बर्फबारी के बीच स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सेना की मदद से एलओसी के पास के गांवों में कोविड-19 (Coronavirus)टीकाकरण अभियान चलाया. इस वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम सेना के साथ भारी बर्फबारी के बीच टीकाकरण अभियान चला रही है. गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में शनिवार को  6,568 नए कोविड-19 मामले सामने आए और 7 मौतें दर्ज की गईं.

स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक- केंद्र शासित प्रदेश में 2,330 स्वस्थ और 39,113 सक्रिय मामले हैं. इस बीच स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार को बताया कि देशभर में टीकाकरण अभियान के तहत भारत में अब तक 161.92 करोड़ वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी हैं.

बता दें कि देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस  के कुल 3 लाख 33 हजार, 533 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में अब तक कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 3 करोड़ 92 लाख, 37 हजार 264 हो गई है. पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 525 लोगों की कोविड से मौत भी हुई है. अबतक देश में कोविड से कुल 4 लाख 89 हजार 409 लोगों की मौत हो चुकी है.

आज के आंकड़े में केरल के 62 मामले बैकलॉग आंकड़े के तौर पर भी जुड़े हैं.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में फिलहाल कुल एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 21,87,205 हो गई है.  एक्टिव केस कुल संक्रमण का 5.57 फीसदी हो गया है. देश में फिलहाल रिकवरी रेट अब घटकर 93.18 फीसदी पर आ गया है. 

Latest News

World News