Trending News

बिकरू कांड में कार्रवाई के घेरे में आएंगे ये अफसर

[Edited By: Rajendra]

Tuesday, 17th November , 2020 03:29 pm

बिकरू कांड में कार्रवाई के घेरे में आएंगे ये अफसर | प्रशासनिक अफसरों पर कार्रवाई करेगी सरकार ,19 प्रशासनिक अफसरों पर कार्रवाई करेगी सरकार ,8 राजस्वकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी,आरोपियों में एक रिटायर्ड IAS कार्रवाई की जद में,आरोपियों में एक मौजूदा IAS कार्रवाई की जद में, एसआईटी जांच में 27 अधिकारियों पर होगी कार्रवाई।

कानपुर में पूर्व में तैनात रहे अफसरों पर होगी कार्रवाई

कानपुर में तैनात रहे एडीएम उदयवीर सिंह यादव, विवेक कुमार श्रीवास्तव। शस्त्र अधिकारी अभिषेक कुमार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट रवि प्रकाश श्रीवास्तव ,कानपुर देहात के एसडीएम रहे राम शिरोमणि और अजय कुमार अवस्थी । कानपुर नगर में एसीएम रहे राम अभिलाष-1, कानपुर देहात के तहसीलदार सुरेश नारायण पांडे और दुर्गा शंकर गुप्ता । नायब तहसीलदार राम लखन कमल | एसडीएम बिल्हौर रहे अनिल कुमार दमेले ,सुखलाल भारती, दयानंद सरस्वती ,प्रहलाद सिंह। बिल्हौर के तहसीलदार रहे इंद्रपाल उत्तम ,राकेश कुमार गुप्ता, फूलचंद आर्य । कानपुर नगर के तहसीलदार रहे भानु प्रताप शुक्ला, अतुल हर्ष। बिल्हौर के राजस्व निरीक्षक ऋषभ दुबे और लेखपाल अनिल कुमार ,रामेश्वर, सुशील कुमार, बालादीन, रामकिशोर, रवि प्रकाश, कमलेश कुमार के खिलाफ कार्रवाई की हुई सिफारिश।

वर्तमान में इनके विभाग प्रमुखों को दिए गए कार्रवाई के निर्देश। असलहा लाईसेंस और ज़मीन से जुड़े मामलों में लापरवाही बरतने का सभी पर आरोप।

Latest News

World News