Trending News

करीबी मैच में 4 रन से हारी राजस्थान 

[Edited By: Aviral Gupta]

Tuesday, 13th April , 2021 11:56 am

 

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के चौथे मैच में राजस्थान रॉयल्स को 4 रन से हराने के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल काफी खुश हैं। इस मुकाबले में पंजाब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 221 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जावब में राजस्थान कप्तान संजू सैमसन के शतक के बावजूद 217 ही बना सकी। इस करीबी जीत के बाद पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने शानदार खेल के लिए टीम के खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की है।केएल राहुल ने कहा, मैं अंत तक टीम में अपना विश्वास बनाए रखा था। मुझे पता था कि एक-दो विकेट गिरते ही हम मैच में वापसी कर सकते हैं और ऐसा ही हुआ। उन्होंने कहा, मैच में मुझसे भी कुछ गलतियां हुई, मैंने कैच छोड़े जिसके कारण खेल इतना आगे तक गया। हम 11-12 ओवर की गेंदबाजी में राजस्थान पर अपनी पकड़ बनाकर रखे हुए थे और इसे आगे भी ऐसे ही रखने वाले थे। यह जीत हमारे लिए कई मायनों में खास है। इस तरह की जीत के बाद टीम में एकजुटता आती है।

तो वही राजस्थान रॉयल्स की टीम के कप्तान के तौर पर आईपीएल में अपना पहला मैच खेल रहे संजू सैमसन ने 119 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली, उनकी टीम को 4 रन से हार का मुंह देखना पड़ा। लेकिन हार के बाद संजू सैमसन ने कहा कि अपनी टीम की जीत के लिए मैं इससे ज्यादा नहीं कर सकता था। दरअसल मैच के आखिरी ओवर में राजस्थान रॉयल्स की टीम को आखिरी की दो गेंद पर 5 रनों की दरकार थी, लेकिन पांचवी गेंद पर संजू सैमसन ने सिंगल लेने से इनकार कर दिया, उस वक्त दूसरे छोर पर क्रिस मॉरिस खड़े थे। हालांकि आखिरी गेंद पर मैच को नहीं जीता पाने के बाद संजू सैमसन के इस फैसले पर सवाल खड़े हो रहे हैं लेकिन सैमसन ने कहा कि वह इससे ज्यादा कुछ नहीं कर सकते थे।मैच के बाद संजू सैमसन ने कहा कि मेरे पास इसे बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं, मैच बेहद करीबी था, हम बहुत करीब थे लेकिन दुर्भाग्य से हार गए। मुझे नहीं लगता है कि मैं इससे ज्यादा कुछ कर सकता था। मैंने गेंद को अच्छा टाइम किया था, लेकिन दुर्भाग्य से डीप में खड़े फील्डर को गेंद भेद नहीं सकी। यह खेल का हिस्सा है। बता दें कि आखिरी ओवर में राजस्थान की टीम को जीत के लिए 13 रनों की दरकार थी, ओवर की चौथी गेंद पर संजू सैमसन ने छक्का लगाकर पंजाब की धकड़कने बढ़ा दी थी।हालांकि राजस्थान की टीम मैच में हार गई लेकिन इस बात से कतई इनकार नहीं किया जा सकता है कि संजू सैमसन की पारी आईपीएल के इतिहास में खेली गई बेहतरीन पारियों में से एक थी। कप्तान सैमसन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए थे और उन्होंने 63 गेंदों पर 119 रन ठोक डाले। इस पारी में सैमसन ने 7 छक्के और 12 चौके लगाए।

 

Latest News

World News