Trending News

वेस्टइंडीज को दिया 266 रनों का लक्ष्य,पंत और अय्यर ने लगाये पचासें

[Edited By: Vijay]

Friday, 11th February , 2022 06:10 pm

भारत और वेस्टइंडीज के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी वनडे मैच में मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 265 रन बनाए हैं.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारत का शीर्ष क्रम हालांकि विफल हो गया लेकिन मध्य क्रम में श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने शतकीय साझेदारी की. दोनों बल्लेबाज अर्धशतक बनाने में सफल रहे. पंत ने 56 रन बनाए और अय्यर ने 80 रनों की पारी खेली. अंत में दीपक चाहर ने भी अहम 38 रन बनाए. इन सभी के बूते भारत ने 50 ओवरों में सभी विकेट खोकर 265 रन बनाए हैं. वेस्टइंडीज के लिए जेसन होल्डर ने चार विकेट लिए.

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज

वेस्टइंडीज- निकोलस पूरन (कप्तान), शई होप, ब्रेंडन किंग, डारेन ब्रावो, शारमाह ब्रूक्स, जेसन होल्डर, फाबियन एलन, ओडेन स्मिथ, अल्जारी जोसेफ, हेडन वॉल्श, केमार रोच.

 

विराट कोहली करियर के अपने सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में वे 20 रन के आंकड़े को भी नहीं छू पाए। कोहली अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुक्रवार (11 फरवरी) को तीसरे वनडे में अल्जारी जोसेफ की गेंद पर लेग साइड में फ्लिक करने के प्रयास में विकेटकीपर शाई होप को कैच थमा बैठे।

शून्य पर आउट होते ही विराट के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया।

कोहली वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। वे 15वीं बार खाता नहीं खोल सके हैं। पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग और बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना 14-14 बार खाता खोले बगैर आउट हुए थे। कोहली तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शून्य पर आउट होने के मामले में अब अब सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग से पीछे हैं। पोंटिंग 16 बार खाता खोले बगैर आउट हुए थे।

Latest News

World News