Trending News

UPCA ने की कमेटियो की घोषणा यूपी के होनहार क्रिकेटरों के लिये मोहम्मद कैफ निभायेंगे अहम किरदार

[Edited By: Vijay]

Tuesday, 4th January , 2022 12:16 pm

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) की वार्षिक आमसभा (एजीएम) में कमेटियों पर रखे गए प्रस्तावों पर सोमवार को यूपीसीए ने अंतिम मोहर लगा दी गई। यूपीसीए की ओर से घोषित की गई कमेटियों में भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर मो. कैफ को अहम जिम्मेदारी सौंपी गई। कैफ को क्रिकेट टैलेंट कमेटी का चेयरमैन नियुक्त किया गया। वे उप्र के युवा खिलाडिय़ों के टैलेंट को परखेंगे। उनकी कमेटी में सीनियर चयन समिति के पूर्व चेयरमैन रहे अरविंद कपूर को रखा गया है। अरविंद के स्थान पर यूपीसीए ने अंबरीश गौतम को सीनियर चयन समिति का नया चेयरमैन नियुक्त किया। वहीं, जूनियर चयन समिति की कमान एक बार फिर प्रवीण गुप्ता और महिला चयन समिति में रीता डे के स्थान पर वर्षा को राफेल को चेयरमैन बनाया गया।

उप्र क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से 30 दिसंबर को संपन्न हुई वार्षिक आमसभा में चयन समितियों पर रखे गए प्रस्तावों में पहले ही मो. कैफ सहित कई नामों को शामिल किए जाने की योजना बनाई जा चुकी थी। सोमवार यूपीसीए के कार्यकारी सचिव मो. फहीम ने स्टैंडिंग कमेटी, क्रिकेट कमेटी, वूमेंस चयन समिति, वूमेंस क्रिकेट कमेटी, क्रिकेट टैलेंट कमेटी और अंपायर कमेटी की घोषणा की। उन्होंने बताया कि उप्र के युवाओं को संवारने के लिए पूर्व क्रिकेटर मो. कैफ को कमेटी में शामिल किया गया है।

रीता डे की विदाई, अरविंद बने टैलेंट कमेटी के सदस्य

वूमेंस चयन समित में लंबे समय से चेयरमैन की जिम्मेदारी संभाल रहीं पूर्व क्रिकेटर रीता डे को विदा किया गया। उन्हें यूपीसीए ने वूमेंस कमेटी से हटाकर वर्षा राफेल को यह जिम्मेदारी सौंपी। वहीं, सीनियर मेंस कमेटी के चेयरमैन अरविंद कपूर अब मो. कैफ की अगुवाई वाली टैलेंट कमेटी में सदस्य के रूप में कार्य करेंगे।

यूपीसीए की ओर से घोषित कमेटियां में इन्हें मिली जगह

सीनियर टूर्नामेंट कमेटी

चेयरमैन सीताराम सक्सेना और नितिन गुप्ता, आनंद पाठक, जय प्रकाश सिंह और मोहन लाल अग्रवाल सदस्य बनाए गए।

टूर, फिक्चर एंड टेक्निकल कमेटी

चेयरमैन सीके जावेद, सदस्य सुनील चतुर्वेदी, केबी काला और इति चतुर्वेदी।

मेंस सीनियर चयन समिति

चेयरमैन अंबरीश गौतम सदस्य सत्येंद्र यादव, नासिर अली, कमलकांत कनौजिया और रत्नेश मिश्रा।

मेंस जूनियर चयन समिति

चेयरमैन प्रवीण गुप्ता और सदस्य उत्कर्ष चंद्रा, बृजेंद्र सिंह, असलम अली और ललित वर्मा।

वूमेंस चयन समिति

चेयरमैन वर्षा राफेल सदस्य पूनम चौधरी, प्रियंका शैली त्रिपाठी, सीमा सिन्हा और राकी जायसवाल।

वूमेंस क्रिकेट कमेटी

चेयरमैन मंजू शर्मा, सदस्य पूर्णिमा रिचर्ड, क्षमता श्रीवास्तव, शिखा और साबिया अफताब।

निशक्तजन समिति

चेयरमैन अतुल श्रीवास्तव, सदस्य अमित शर्मा और हारुन राशिद।

क्रिकेट टैलेंट कमेटी

चेयरमैन मो. कैफ, सदस्य अनिल माथुर, अरविंद कपूर, फैसल शेरवानी, सर्वेश भट्टनागर, विश्वजीत सिंह।

अंपायर कमेटी

चेयरमैन बीडी शुक्ला, सदस्य अनुराग राठौर, तरुण कपूर, अखिलेश त्रिपाठी।

Latest News

World News