Trending News

भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 61 लाख के पार

[Edited By: Rajendra]

Tuesday, 29th September , 2020 11:23 am

देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है। दूसरी ओर मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। हालांकि राहत की खबर यह है कि देश में रिकवरी रेट भी बढ़ता जा रहा है।

भारत में कोरोना से पिछले 24 घंटों में राहत मिली है। देश में पिछले 24 घंटों में 11581 कल की तुलना में कम संक्रमित हुए हैं। कल, भारत में 82,170 नए मामले सामने आए, जबकि आज कोरोना के 70,589 नए मामले सामने आए हैं, इसके साथ ही भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 61 मिलियन को पार कर गई है। देश में कोरोना के मामले अब बढ़कर 61,45,292 हो गए हैं।

वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में 776 लोगों की मृत्यु कोरोना संक्रमण से हुई है। इसके साथ, भारत के कोविद -19 संक्रमण के कारण होने वाली मौतों की कुल संख्या बढ़कर 96,318 हो गई है। साथ ही, भारत में कोरोना संक्रमित मरीज तेजी से ठीक हो रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कुल 61,45,292 संक्रमित कोरोना में से, 51,01,398 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 9,47,576 मामले अभी भी सक्रिय हैं।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक कल (28 सितंबर) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 7,31,10,041 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 11,42,811 सैंपल कल टेस्ट किए गए।

भारत दुनिया में सबसे ज्यादा संक्रमितों के मामले में दूसरे नंबर पर है। यही नहीं सबसे ज्यादा मौत के मामले में तीसरे नंबर पर है। साथ ही भारत ऐसा दूसरा देश है जहां सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं। संक्रमण के मामलों की संख्या में भारत दुनिया में केवल अमेरिका से पीछे है, लेकिन राहत की बात यह है कि इस वायरस से उबरने के मामले में यह दुनिया में पहले नंबर पर है। अमेरिका, ब्राजील जैसे देशों में कोरोना मामले और मौत के आंकड़ों में कमी आई है। भारत ही एक मात्र देश है जहां कोरोना महामारी सबसे तेजी से बढ़ रही है।

सबसे अधिक प्रभावित राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र में अब तक 13,51,153 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 35,751 लोगों की मौत हुई है।

वहीं दूसरे सबसे अधिक प्रभावित राज्य आंध्र प्रदेश में अब तक 6,81,161 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है, वहीं 5,745 मरीजों की मौत हुई है।

5,86,397 मामलों और 9,383 मौतों के साथ तमिलनाडु और 5,82,458 मामलों और 8,641 मौतों के साथ कर्नाटक अगले दो सबसे अधिक प्रभावित राज्य हैं।

दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 2,73,098 हो गई है, वहीं 5,272 लोगों की मौत हुई है।

 

Latest News

World News