Trending News

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 75 लाख के पार

[Edited By: Rajendra]

Monday, 19th October , 2020 11:31 am

देश में कोरोना महामारी का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 75 लाख के पार पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 55,722 नए केस सामने आए हैं और 579 लोगों की जान चली गई है।

देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 75,50,273 हो गई है। इनमें कोरोना के 7,72,055 मामले सक्रिय हैं। वहीं, 66,63,608 लोगों को अब तक इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। कोरोना की चपेट में आकर अब तक देश में 1,14,610 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

देश के अलग-अलग राज्यों से कोरोना के जो आंकड़े सामने आ रहे हैं वह बेहद चिंताजनक हैं। महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के 15,95,381 केस सामने आ चुके हैं। कोरोना प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र पहले नंबर पर है। राज्य में कोरोना के 1,82,973 मामले सक्रिय हैं। अब तक 13,69,810 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है और 42,115 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना प्रभावित राज्यों में आंध्र प्रदेश दूसरे नंबर पर है। आंध्र प्रदेश में कोरोना के अब तक 7,83,132 मामले सामने आ चुके हैं। राज्य में 36,474 सक्रिय केस हैं और 7,40,229 लोगों को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। अब तक 6,429 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना प्रभावित राज्यों में कर्नाटक तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। कर्नाटक में अब तक कोरोना के 7,65,586 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 1,09,264 केस सक्रिय हैं और 6,45,825 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। राज्य में कोरोना से अब तक 10,478 लोगों की जान जा चुकी है।

वहीं, तमिलनाडु कोरोना प्रभावित राज्यों में चौथे ने नंबर पर है। राज्य में अब तक कोरोना के 6,87,400 केस सामने आ चुके हैं। इनमें 39,121 मामले सक्रिय हैं और 6,37,637 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। राज्य में अब तक कोरोना से 10,642 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

उत्तर प्रदेश कोरोना प्रभावित राज्यों में पाचंवें नंबर पर है। यूपी में कोरोना के अब तक 4,55,146 मामले सामने आए हैं। प्रदेश में कोरोना के 32,896 सक्रिय मामले हैं। अब तक 4,15,592 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। कोरोना की चपेट में आकर अब तक 6,658 लोगों की मौत हो चुकी है।

Latest News

World News