Trending News

मुंबई पुलिस ने किया तीन चैनलों के TRP फर्जीवाड़े का पर्दाफाश, पढ़ें अहम खुलासे

[Edited By: Rajendra]

Thursday, 8th October , 2020 05:23 pm

मुंबई पुलिस ने न्यूज चैनलों पर चल रहे टीआरपी के एक बड़े खेल का खुलासा किया है। मुंबई पुलिस ने आज कहा कि न्यूज चैनलों पर सुशांत के नाम पर प्रोपेगैंडा चलाया जा रहा था। साथ ही पुलिस का दावा है कि फॉल्स टीआरपी का रैकेट भी चल रहा है। पैसा देकर फॉल्स टीआरपी कराया जाता था। इस मामले में मुंबई पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है। मुंबई पुलिस का कहना है कि रिपब्लिक टीवी पैसा देकर टीआरपी खरीदता है। पुलिस ने दावा किया कि कुछ अनपढ़ लोगों के घर भी अंग्रेजी चैनल चलते थे।

मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि हंसा नाम की कंपनी के कुछ पूर्व कर्मचारी कुछ चैनलों के साथ इस डेटा से छेड़छाड़ कर रहे थे। वे डेटा में हेरफेर करने में शामिल थे। वे कुछ घरों में कुछ चैनलों को रखने के लिए कहते थे भले ही वे घर पर न हों। पुलिस के अनुसार, कुछ मामलों में यह भी पाया गया कि अशिक्षित घरों को अंग्रेजी चैनल देखने के लिए कहा गया था। जो व्‍यक्ति पकड़े गए हैं उनके पास से 20 लाख रुपये जब्‍त किए गए हैं, बाकी की तलाश की चल रही है।

पुलिस कमिश्‍नर सिंह ने कहा कि चैनल से जुड़े किसी भी व्‍यक्ति, जांच वह कितने भी शीर्ष प्रबंधन से जुड़ा और सीनियर हो, से पूछताछ की जाएगी। यदि मामले में उनकी संलिप्‍तता है तो उनसे पूछताछ होगी। यदि किसी अपराध का खुलासा होता है कि अकाउंट को सीज किया जाएगा और अन्‍य कार्रवाई की जाएगी। मुंबई पुलिस के अनुसार, तफ्तीश, न्‍यूज ट्रेंड में जोड़तोड़/हेरफेर और झूठी कहानी किस तरह फैलाई जाती है, इसके विस्‍तृत विश्‍लेषण का हिस्‍सा है। मुंबई पुलिस के प्रमुख ने कहा कि चैनलों के बैंक अकाउंट्स की भी जांच की जाएगी, हम ये भी देख रहे हैं जो फर्जी TRP से विज्ञापन मिले थे वो पैसा अपराध का हिस्सा माना जाएगा या नही।

फर्जी TRP को लेकर मुंबई पुलिस ने खुलासा किया है. मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच को गलत TRP बताने वाले गैंग का रैकेट पता चला है. बता दें कि TRP को मेजर करने के लिए BARC नामक ऑर्गनाइजेशन है.

मुंबई पुलिस कमिश्नर का कहना है कि इस कार्य के लिए ये बैरो मीटर लगाते हैं. करीब 2000 हज़ार बैरो मीटर मुंबई में लगाए गए हैं. ये बैरो मीटर कहा लगाया गया है ये बहुत कांफीडेंसीएल होता है. कुछ पुराने कर्मचारियों द्वारा ये डेटेल्स चैनल्स से शेयर किया जाता है.

कुछ घरों में इंग्लिश चैनल को ऑन करके रखने के लिए कहा गया था. एक आरोपी को पकड़कर उसे क्राइम ब्रांच कस्टडी मिली है. जो व्यक्ति पकड़ा गया है उसके एकाउंट से 20 लाख सिज़ किया है. 8 लाख उसके लॉकर से पकड़ा है. 3 चैनल्स के बारे में जानाकरी मिली है. एक फक्त मराठी चैनल है. box सिनेमा है. तीसरा चैनल है रिपब्लिक टीवी.

रिपब्लिक टीवी के यह काम करने वाले लोग उनके प्रमोटर के खिलाफ जांच चल रही है. 2 चैनल के ओनर को अरेस्ट किया है. रिपब्लिक टीवी को फंड कहा से आया उसपर भी जांच चल रही है. हर घर के लोगों को 400-500 के आस पास रुपये दिए जाते थे TRP बढ़ाने के लिए.

मंबई पुलिस कमिश्नर ने कहा कि हर जगह डाटा को बदला जा रहा था. TRP बढ़ने के लिए सब हो रहा था. ये एक गुनाह है. चीटिंग है. हम एक्सपर्ट्स से बातचीत कर रहे हैं. पैसा कहां गया ये भी देख रहे हैं. पूछताछ के बाद अभी और बहुत कुछ बाहर आएगा.

Latest News

World News