Trending News

कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा मुकाबला 

[Edited By: Aviral Gupta]

Thursday, 29th April , 2021 04:21 pm

 

आज कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2021 का 25वां मुकाबला खेला जाएगा।कोलकाता और दिल्ली के बीच टक्कर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी। दोनों टीमों ने अपना पिछला मैच इसी मैदान पर खेला था। कोलकाता ने जहां पंजाब किंग्स के खिलाफ 5 विकेट से जीत हासिल की वहीं दिल्ली को करीबी मुकाबले में 1 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा। दोनों टीमों का मौजूदा सीजन में यह सातवां मैच है।कोलकाता ने 6 मैचों में से 2 जीते हैं और 4 गंवाए हैं। दूसरी ओर, दिल्ली ने इतने ही मुकाबलों में से 4 अपने नाम किए और 2 में हार झेली। कोलकाता ने अपने पिछले मैच में पंजाब किंग्स को 5 विकेट से मात दी तो दिल्ली को आरसीबी के खिलाफ 1 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा। दोनों टीमों में कई ऐसान खिलाड़ी हैं, जो अपने दम पर मैच का रुख पलटने का माद्दा रखते हैं। कोलकाता और दिल्ली के बीच टक्कर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी। दोनों टीमों ने अपना पिछला मैच इसी मैदान पर खेला था। कोलकाता ने जहां पंजाब किंग्स के खिलाफ 5 विकेट से जीत हासिल की वहीं दिल्ली को करीबी मुकाबले में 1 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा। केकेआर अपनी विजयी प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरने को तरजीह देंगी, क्योंकि उसके पास कई दमदार खिलाड़ी हैं, जिन्हें बाहर रखना मुनासिब नहीं। दूसरी ओर, हार के बावजूद दिल्ली की प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना नजर नहीं आती। दिल्ली ने पंजाब के खिलाफ आर अश्विन की जगह ईशांत शर्मा को मौका दिया था, जिनके टीम में बने रहने की उम्मीद है। आईपीएल में दिल्ली के खिलाफ कोलकाता की टीम का पलड़ा भारी है। दोनों टीमों में अब तक 27 बार भिड़ंत हुई है, जिसमें से 14 मुकाबले कोलकाता ने अपने नाम किए हैं। वहीं, दिल्ली की टीम 12 मैचों में जीत हासिल करने में कामयाब हो सकी है। एक मैक का कोई नतीजा नहीं निकला। पिछले सीजन में दोनों टीमें बराबरी पर रही थीं। दोनों टीमों ने आईपीएल 2020 दो बार टकराईं और एक-एक जीत दर्ज की। दिल्ली ने 18 रन से हराया तो कोलकाता ने 59 रन से शिकस्त दी। ऐसे में दोनों के बीच मुकाबले में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।

Latest News

World News